रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा में बुधवार शाम दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. चोरहटा थाना इलाके के अगडाल गांव में एक परिवार के घर बेटे के जन्म के 9 साल बाद बेटी का जन्म हुआ. परिवार खुशियां मना ही रहा था कि 9 साल के बेटे का शव वॉशरूम में फंदे पर लटका मिला. परिवार ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन जान नहीं बची. पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना है, आत्महत्या है या कुछ और. पुलिस मामले जांच कर रही है.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया. जानकारी के मुताबिक, अगडाल गांव के रहने वाले विजयकांत मिश्रा के घर बेटे के जन्म के 9 साल बाद बेटी का जन्म हुआ था. चूंकि, घर में दूसरा बच्चा कई सालों बाद आया था, तो परिवार जमकर खुशियां मना रहा था. घर में बेटी के जन्म के बाद सभी रिश्तेदार संस्कार मना रहे थे. इस बीच किसी रिश्तेदार को वॉशरूम जाना था. जब वे वहां गए तो दरवाजा नहीं खुला.
परिजनों के उड़ गए होश
उस दौरान बात आई और गई हो गई. लेकिन, जब वॉशरूम देर तक नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ. उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश भी की, लेकिन नहीं खुला. बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद परिजनों ने मिलकर जैसे ही दरवाजा तोड़ा तो उनके होश उड़ गए. परिवार का 9 साल का बेटा मोक्ष बाथरूम के हैंगर पर दुपट्टे से लटका हुआ था. ये देखते ही चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने जैसे-तैसे उठा उतारा और बाथरूम से बाहर लाए.
अस्पताल के आधे रास्ते से लौटे परिजन
बताया जाता है कि परिजनों ने बच्चे को बाथरूम से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की. लेकिन, उन्हें रास्ते में उसकी मौत की आशंका हुई. उसके बाद वे अस्पताल न जाकर घर आ गए. परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल के टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा किया. पंचनामे के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |