होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Rewa News: कोर्ट के आदेश पर पति ने दिए 5 लाख, फिर अपराधियों को सुपारी देकर लूट लिया पैसा

Rewa News: कोर्ट के आदेश पर पति ने दिए 5 लाख, फिर अपराधियों को सुपारी देकर लूट लिया पैसा

एक महिला के साथ 5 लाख रुपए लूट का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक दंपति के बीच अलगाव हो गया था. दोनों के बीच चल रह ...अधिक पढ़ें

आशुतोष तिवारी
रीवा : 
रीवा जिले में लुटेरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पिछले दिनों दिन दहाड़े 5 लाख की हाई प्रोफाइल लूट की वारदात का अंजाम दिया गया था. इस घटना से रीवा पुलिस सकते में आ गई. दिनदहाड़े घटित हुई इस लूट की घटना ने पुलिसिंग और सुरक्षा को लेकर कई अहम सवाल खड़े कर दिए. यह घटना रीवा पुलिस के लिए किसी कालिख से कम नहीं थी. लिहाजा पुलिस ने अपनी साख बचाने के लिए 24 घंटे के अंदर इस लूट की घटना का पर्दाफाश किया. एक्शन मूड में आई रीवा पुलिस ने लूट में शामिल 7 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

रीवा शहर के बिछिया थाना अंतर्गत चिराहुला मंदिर से लगे कमांडेंट बंगले के पास एक महिला के साथ 5 लाख रुपए लूट का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक दंपति के बीच अलगाव हो गया था. दोनों के बीच चल रही अनबन को लेकर 6 साल से फैमिली कोर्ट में केस चल रहा था. सोमवार की दोपहर कोर्ट के आदेश पर पति ने 5 लाख रुपए दिए. रकम लेने के बाद प​त्नी अपने भाई के साथ बाइक में सवार होकर घर जा रही थी. तभी लूट की घटना को अंजाम दिया गया. एफआईआर के बाद नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुवेर्दी के नेतृव में बदमाशों की धर- पकड़ के लिए चार टीम बनाई गई.

पुलिस की सतर्कता रंग लाई :
पहली टीम में थाना प्रभारी अमहिया, दूसरी टीम में थाना प्रभारी सिविल लाइन, तीसरी टीम में थाना प्रभारी बिछिया और चौथी टीम को साइबर सेल ने लीड किया. पुलिस की टीम ने एक साथ प्रयागराज, सतना, रीवा शहर और बनकुईयां में दबिश दी. दबाव रंग लाया और आरोपियों को पकड़ लिया गया.अपराधियों के पास से 4 हजार रुपए नगद और दो बाइक समेत एक पिस्टल बरामद की गई.

पति है लूट का मास्टरमाइंड :
यह मामला इसलिए भी हाईलाइट हुआ क्योंकि पति ने ही सुपारी देकर पत्नी के साथ पांच लाख की लूट करवाई थी. लूट में शामिल पति समेत 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से लूटा गया कैश बरामद हुआ है. फिलहाल बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी से शहर की अन्य वारदातों का भी जल्द खुलासा होगा.

2016 में हुई थी रतहरा में शादी:
पीड़ित महिला ने बताया कि वर्ष 2016 में विजय पटेल 32 वर्ष निवासी रतहरा से उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से हुई. आरोप है कि कुछ महीनों बाद पति का कई महिलाओं से अफेयर सामने आया. ऐसे में मैंने कोर्ट की शरण ली. कई पेशियों के बाद 30 जनवरी को न्यायालय के आदेश पर ससुराल पक्ष ने 5 लाख रुपए कैश दिया. कोर्ट परिसर में ही पति ने धमकी दी. कहा कि पैसा तो ले ली, जाएगी कहां. महज आधे घंट बाद मेरे साथ वारदात हो गई है. पुलिस की सतर्कता के कारण अपराधी जेल में है .

Tags: Madhya pradesh news, Rewari News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें