गोधरा कांड में 13 साल से फरार एक आरोपी को गुजरात एटीएस ने मध्यप्रदेश के शहडोल से गिरफ्तार किया है. इरफान कुरैशी नाम के इस आरोपी ने यहां एक युवती से निकाह कर लिया था. वह अपने ससुराल में पहचान बदलकर रह रहा था.
गोधरा कांड में 13 साल से फरार एक आरोपी को गुजरात एटीएस ने मध्यप्रदेश के शहडोल से गिरफ्तार किया है. इरफान कुरैशी नाम के इस आरोपी ने यहां एक युवती से निकाह कर लिया था. वह अपने ससुराल में पहचान बदलकर रह रहा था.
डीएसपी मुख्यालय शिवकुमार ने बताया कि गुजरात एटीएस ने शहडोल पुलिस के साथ मिलकर इरफान को इतवारी मोहल्ले से गिरफ्तार किया. मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाले इरफान की गुजरात एटीएस को 2002 से तलाश थीं.
गोधरा कांड का आरोपी इरफान पिछले तीन साल से शहडोल में रह रहा था. उसने यहां रहने वाली आमिर बेगम से निकाह भी कर लिया था. इसके बाद वह पहचान छुपाने के लिए दरी बेंचने का व्यवसाय करने लगा था. जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इरफान ने यहां कुछ संपत्ति भी बना ली थी.
गुजरात एटीएस को इरफान की लंबे समय से तलाश थी. इरफान की गिरफ्तारी के लिए गुजरात एटीएस ने देश के कई जगहों पर छापामार कार्रवाई की थी.
इस बीच इरफान की गिरफ्तारी से मध्यप्रदेश पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस इरफान से जुड़े तमाम लिंक को खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फरारी के दौरान किन-किन लोगों ने उसकी मदद की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: शहडोल
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड