होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Rewa News: खिलाड़ियों का इंतजार जल्द होगा खत्म, अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लगभग तैयार

Rewa News: खिलाड़ियों का इंतजार जल्द होगा खत्म, अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लगभग तैयार

X
तीन

तीन साल बाद भी नहीं पूरा हो पाया ये स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

रीवा में आईटीआई कैंपस के बगल में बन रहे आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम लगभग पूरा हो गया है. इसमें कई तरह के स्पोर् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आशुतोष तिवारी

रीवा: स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रीवा का निर्माण कार्य अब लगभग आखिरी दौर में है. जल्द ही यह कांप्लेक्स रीवा के खिलाड़ियों के खोल दिया जाएगा. रीवा देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो जाएगा, जहां इतना विशाल और भव्य अत्याधुनिक सुविधा वाला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होगा.

यह स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स 12 एकड़ की जमीन में बन रहा है. यह काम 2018 में शुरू हुआ था, जो 2020 तक पूरा होना था. लेकिन 3 साल बाद 2023 तक भी यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अब तक खिलाड़ियों को नहीं मिल पाया है. जिम्मेदारों का कहना है कि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन जैसी कई अड़चनें सामने आने से निर्माण कार्य रुका रहा. यह प्रोजेक्ट लेट हो गया था.

रीवा में ये पहला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होगा
रीवा के बोदाबाग और यूनिवर्सिटी रोड के बीचो बीच आईटीआई कैंपस के बगल में बन रहे इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई तरह के स्पोर्ट्स इवेंट्स और ट्रेनिंग सेंटर होंगे. यह रीवा का पहला स्पोर्ट्स कांप्लेक्स है. इसकी डिजाइन बेहद खूबसूरत है. इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बनाने में 10 करोड़ से ज्यादा खर्च हो रहे हैं.

खिलाड़ियों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा
रीवा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में क्रिकेट को छोड़कर अन्य खेलों के लिए सभी सुविधाएं होंगी. जिसमें सबसे स्पेशल मैराथन रेस के लिए रेस ट्रैक होगा, फुटबॉल ग्राउंड, हॉकी, वालीबाल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, कुश्ती, कराते, बैडमिंटन कोर्ट होगा. इतना ही नहीं, यहां बाकायदा ट्रेनर नियुक्त किए जाएंगे. जिससे यहां के खिलाड़ियों अपनी प्रतिभा को निखारने में मदद मिले.

Tags: Mp news, Rewa News, Sports news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें