रीवा में तकरीबन 50 सरकारी एंबुलेंस ड्राइवरों ने कुछ घंटों के लिए काम बंद कर, कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया.
रीवा. रीवा जिले के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं देने वाली एंबुलेंस 108 के पहिए कुछ घंटों के लिए थम गए. इसके बाद मरीज परेशान हुए तो फिर प्रशासनिक समझाइश के बाद सेवाओं को शुरु किया गया. मामले में अस्पतालों में चल रही प्राइवेट एंबुलेंस सेवाओं की मनमानी के चलते सरकारी एंबुलेंस ड्राइवरों ने विरोध जताया.
प्राइवेट एंबुलेंस ड्राइवरों की मनमानी के कारण सरकारी एंबुलेंस चालकों ने समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपा. इसके लिए रीवा जिले में चलने वाली तकरीबन 50 सरकारी एंबुलेंस लेकर सभी ड्राइवरों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया. इसके लिए ड्राइवरों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया. रीवा के संजय गांधी अस्पताल में तैनात सरकारी एंबुलेंस के ड्राइवरों के साथ अस्पताल में ही तैनात प्राइवेट एंबुलेंस के ड्राइवरों ने मारपीट की थी.
सरकारी एंबुलेंस ड्राइवरों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
मारपीट से नाराज सरकारी एंबुलेंस के ड्राइवरों ने सभी एंबुलेंस वाहन लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करते हुए कलेक्टर के नाम शिकायती पत्र सौंपा है. ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कई घंटों तक जीवनरेखा 108 की सेवाएं बंद रहीं. इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके बाद प्रशासनिक समझाइश पर उनका गुस्सा शांत हुआ और वे दोबारा काम पर लौटे. जानकारी के मुताबिक अस्पताल में तैनात प्राइवेट एंबुलेंस ड्राइवर मनमानी करते हैं. अपने पैसे बनाने के लिए जबरन मरीजों को परेशान करते हैं.
प्राइवेट और सरकारी एंबुलेंस के ड्राइवरों के बीच होती है मारपीट
निजी एंबुलेंस वालों की गुंडागर्दी के कारण सरकारी एंबुलेंस वाहन को मरीज नहीं मिल पाते. अगर कोई मरीज सरकारी एंबुलेंस वाहन में बैठता भी है, तो प्राइवेट एंबुलेंस के ड्राइवर मारपीट करतेे हैं. सरकारी ड्राइवरों का कहना है अगर उनकी समस्याओं का त्वरित निदान नहीं किया गया, तो वह आने वाले समय में हड़ताल पर चले जाएंगे. हालांकि आज प्रशासनिक समझाइश इसके बाद ड्राइवरों का गुस्सा शांत हुआ और वह काम पर लौट गए .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Rewa News
'कहानी' से 'पीपली लाइव' तक 6 बॉलीवुड फिल्में, 10 करोड़ से कम के बजट में बनीं, कर डाली बंपर कमाई
हार्दिक पंड्या ने धोनी के मैदान पर मचाया कोहराम, 15 गेंद पर झटके 3 विकेट, खूंखार बैटर के उड़ाए स्टंप
डेब्यू रहा हिट, शादी कर अचानक गायब हुई 'मेरे यार की शादी है' की एक्ट्रेस, योगिनी बन संभालती हैं करोड़ों का बिजनेस