रिपोर्ट: आशुतोष तिवारी
रीवा: जब किसी भी व्यक्ति के यहां से बेशकीमती चीजों की चोरी होती है, तो वह भगवान से प्रार्थना करता है कि जल्द से जल्द उसे चोरी किया गया सामान मिल जाए, लेकिन रीवा में किसी ने भगवान की ही मूर्ति को चुरा लिया. यह मूर्ति कोई साधारण मूर्ति नहीं, बल्कि 200 साल पुरानी लड्डू गोपाल की मूर्ति है.
यह पूरा मामला रीवा शहर की बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछिया मोहल्ले का है. मोहल्ले में स्थित प्राचीन महरन मंदिर से बदमाशों ने लड्डू गोपाल की बेशकीमती मूर्ति को ही पार कर दिया है. बदमाशों ने मंदिर के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना की जानकारी जैसे ही मंदिर के पुजारी को लगी. उन्होंने फौरन कोतवाली जाकर शिकायत दर्ज करा दी.
मंदिर से जुड़ी थी भक्तों की गहरी आस्था
पुजानी के अनुसार, चोरी हुई लड्डू गोपाल की मूर्ति अष्टधातु की थी, जिसकी ऊंचाई 30 इंच से भी अधिक थी. पुजारी ने बताया कि यह मूर्ति लगभग 200 साल पुरानी थी. मंदिर से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. इस मंदिर का निर्माण करीब 100 साल पहले कराया गया था और यहां पर लड्डू गोपाल की अष्ट धातु की मूर्ति स्थापित की गई थी. प्रतिदिन यहां पर सैकड़ों लोग लड्डू गोपाल के दर्शन करने के लिए पहुंचते थे. वहीं, पुलिस मूर्ति चोरी करने वाले आरोपियों के विषय में जानकारी जुटाने में लगी है.
.
Tags: Mp news, MP Police, Rewa News
250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, जडेजा ने छुड़ाए हार्दिक पंड्या के छक्के, चेन्नई को चैंपियन बना रच दिया इतिहास
IPL Top Moments: धोनी ने ट्रॉफी बेटी जीवा और बच्चों को दी, जडेजा ने पत्नी को लगाया गले, कोहली ने भी किया सलाम
बुढ़ापे तक हड्डियों को बनाना चाहते हैं फौलाद, भूलकर भी न करें इन 4 चीजों का सेवन, जवानी से ही फ्रेक्चर होना हो जाएगा शुरू