होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Rewa: गणतंत्र दिवस पर 15 कैदियों की सज़ा माफ, रिहाई के बाद परिवार से मिलने पर भर आई आंख

Rewa: गणतंत्र दिवस पर 15 कैदियों की सज़ा माफ, रिहाई के बाद परिवार से मिलने पर भर आई आंख

मध्य प्रदेश शासन जेल विभाग के आदेशों के अनुसार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर 15 कैदियों को रिहा कर दिया गया. यह र ...अधिक पढ़ें

    आशुतोष तिवारी.

    रीवा. केंद्रीय जेल रीवा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 15 कैदियों के लिये गणतंत्र दिवस आजादी का पैगाम लेकर आया है. मध्य प्रदेश शासन जेल विभाग के आदेशों के अनुसार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर 15 कैदियों को रिहा कर दिया गया. यह रिहाई कैदियों के अच्छे आचरण के कारण हुई है. रिहा होने वाले यह कैदी रीवा के अलावा सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया जिले के हैं.

    सजा माफ कर रिहा किए गए कैदियों में से ज्यादातर हत्या जैसे गंभीर अपराध के लिये जेल में सजा काट रहे थे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर इनकी तकदीर बदल गई. रिहाई के बाद जब यह कैदी अपने परिवार से मिले तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे. जेल प्रबंधन ने इन कैदियों के गृह जिले के कलेक्टर और सीईओ को पत्र लिख इनके जीवनयापन की व्यवस्था कराने की बात कही है. जेल से रिहा होने के बाद सभी 15 कैदी खुशी-खुशी अपने घर के लिए रवाना हो गए.

    Tags: Mp news, Prisoners, Republic day, Rewa News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें