Rewa News: पीएम नरेंद्र मोदी ने रीवा के केंद्रीय विद्यालय की स्टूडेंट रेणुका मिश्रा से 'परीक्षा पे चर्चा' की. (File Photo-News18)
रीवा. रीवा के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 9वीं की स्टूडेंट रेणुका मिश्रा ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है, जिससे हाथों से दिव्यांग व्यक्ति पैरों से कंप्यूटर चला सकेंगे. इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान उससे बातचीत की है. रेणुका ने अपने इस डिवाइस का नाम एकलव्य रखा है. इस डिवाइस के पीछे रेणुका की प्रेरणा महाभारत के एकलव्य थे, जो आचार्य द्रोण को गुरु दक्षिणा में अंगूठा देने के बावजूद सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर बने. दरअसल, 14 वर्षीय इस स्टूडेंट ने माउस की तरह ही एक नया डिवाइस बनाया है. इस माउस को बिना हाथ वाले दिव्यांग अपने पैरों से ऑपरेट कर सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रेणुका को कठिन परिश्रम करना पड़ा. तीन राउंड के बाद आखिरकार रेणुका को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल गया. बता दें, साल 2022 में भी केंद्रीय विद्यालय के 9वीं के छात्र हर्ष बाजपेई ने भी EZHEALTH नाम की एक अनोखी डिवाइस तैयार की थी. इस डिवाइस से लोग घर में बैठे-बैठे अपने शरीर का तापमान और पल्स को बड़ी आसानी से नाप सकते थे. इस डिवाइस की वजह से उसे भी पीएम मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला था. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हर्ष की तारीफ की थी. अब एक बार फिर रीवा की रेणुका ने एकलव्य नाम का अनोखा डिवाइस को बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
पिछले साल दोगुने रजिस्ट्रेशन
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा लेने के लिए रिकॉर्ड 38.80 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया, जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से अधिक है. इसमें से 16 लाख छात्र राज्य बोर्डों से हैं. ‘परीक्षा पे चर्चा’ एक सालाना कार्यक्रम है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी आगामी बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से जुड़े छात्रों के सवालों का जवाब भी देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mp news, Narendra modi, Rewa News
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!