Rewa Govindgarh police bribe case: गोविंदगढ़ थाना प्रभारी और सहायक उपनिरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार.
रीवा. मध्य प्रदेश (MP News) के रीवा (Rewa) में बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोविंदगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बघेल को 10,000 रुपए रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. वहीं मामले में 3000 रुपए रिश्वत की रकम लेते थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक देशराज सिंह को भी ट्रैप किया गया है. इसके बाद एसपी नवनीत भसीन ने दोनों को निलंबन का नोटिस थमाया है. बताया जा रहा है कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दबाने को लेकर थाना प्रभारी सहित एएसआई ने कुल तेरह हजार रुपए रिश्वत की रकम की मांग की थी जिसे लेते हुए आज लोकायुक्त पुलिस ने दोनों को ट्रैप किया है.
रिश्वत से जुड़ा ताजा मामला सामने आया है रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से, जहां बुधवार सुबह लोकायुक्त पुलिस द्वारा 10,000 रुपए रिश्वत की रकम देते थाने में तैनात निरीक्षक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह बघेल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. वहीं मामले में 3000 रुपए रिश्वत की रकम लेते सहायक उपनिरीक्षक देशराज सिंह को भी ट्रैप किया गया है.
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दबाने मांगी रिश्वत
बताया जा रहा है कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दबाने को लेकर शिकायतकर्ता अश्विनी मिश्रा से थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह बघेल सहित एएसआई देशराज सिंह ने कुल 13000 रुपए रिश्वत की रकम की मांग की थी. इसके बाद मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की गई. तब लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दोनों को रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. मामले पर तुरंत ही पुलिस विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए एसपी नवनीत भसीन ने दोनों ही कर्मचारियों को निलंबन का नोटिस भी थमा दिया है.
ये भी पढ़ें: आम के 1 पेड़ को बचाने के लिए मॉडीफाई कर दी 25 करोड़ की बिल्डिंग, बनाया खूबसूरत घर, देखें PHOTOS
दरअसल, 2 महीने पहले गोविंदगढ़ के खंदो में बर्थडे पार्टी करने गए युवक ने मजाक में खुद के पैर में गोली मार दी थी. इसके बाद थाने में युवक ने लूट की घटना होने की जानकारी देकर शिकायत दर्ज कराई. मगर पुलिस ने स्पष्ट किया कि युवक के साथ लूट की घटना नहीं हुई, बल्कि युवक ने खुद से ही गोली चलाई थी. इसके बाद उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाना था. मगर आर्म्स एक्ट के तहत मामला ना दर्ज करने के एवज में थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह बघेल सहित सहायक उप निरीक्षक देशराज सिंह ने रिश्वत की रकम की मांग की. इस पर आज 13 हजार रुपए रिश्वत की रकम लेते लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दोनों ही आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
.
Tags: Bribe, Bribe news, Crime News, Mp news, Rewa News