होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Ram Navami 2023: नवमी पर रीवा भी राममयी, आकर्षण का केंद्र बनी अयोध्यापति की ये मूर्ति

Ram Navami 2023: नवमी पर रीवा भी राममयी, आकर्षण का केंद्र बनी अयोध्यापति की ये मूर्ति

X
रीवा

रीवा में प्रभु श्री राम की मूर्ति बना आकर्षण का केंद्र

Rewa News: रीवा के मूर्तिकार पवन ने भगवान प्रभु श्रीराम की मूर्ति को आकार दिया है. इस मूर्ति में प्रभु वनवासी राम की मु ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आशुतोष तिवारी

रीवा: आज रामनवमी का शुभ दिन है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार आज ही की तिथि में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. इस शुभ तिथि पर भक्त अपने आराध्य श्रीराम का जन्मोत्सव मनाते हैं. इस मौके पर मध्यप्रदेश का रीवा भी अयोध्या की तरह राममयी हो गया है.

श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने के लिए भक्त उत्साहित हैं. लेकिन, रामनवमी के दिन सबसे आकर्षण का केंद्र रामजी की 10 फिट ऊंची मूर्ति बनी हुई है. जिसे यहां के मशहूर मूर्तिकार पवन ने बनाया है. पिछले 15 दिनों से यह मूर्ति बनाई जा रही थी. आज यह अपने अंतिम स्वरूप में पहुंच गई है.

पूरे विंध्य में फेमस है यह मूर्तिकार
पवन मूर्तिकार रीवा के मशहूर मूर्तिकार हैं. इनके द्वारा बनाई गई मूर्तियां रीवा से बाहर दूसरे शहर में भी जाती हैं. इनके पिता व दादा भी मूर्ति बनाया करते थे. पवन का यह पुश्तैनी काम है. मूर्तिकारी करने वाले पवन चौथी पीढ़ी के व्यक्ति हैं. पवन मूलरूप से जबलपुर के निवासी हैं. लेकिन मूर्तिकला में पवन ने रीवा सहित पूरे विंध्य में पहचान बना ली है. रामनवमी के अवसर के लिए भी पवन ने प्रभु श्रीराम की बेहद आकर्षक प्रतिमा तैयार की है.

वनवासी राम की है प्रतिमा
यह प्रतिमा प्रभु श्रीराम के वनवासी होने की झलक पेश करती है. यह मूर्ति रीवा में निकलने वाली आकर्षक झांकी का हिस्सा बनेगी. नवरात्रि और गणेश चतुर्थी में भी मां दुर्गा, मां काली और विघ्नहर्ता गणेश जी की मूर्ति को भव्य और सुन्दर आकार देने के लिए पवन जाने जाते हैं. इन्हें बड़ी-बड़ी मूर्तियों के निर्माण के लिए रीवा सहित पूरे विंध्य से आर्डर मिलते हैं.

Tags: Mp news, Ram Navami, Rewa News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें