होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Mahashivratri: 5000 किलो खिचड़ी बनाने के लिए आई 1114 किलो की कड़ाही, देखने वाले रह गए हैरान

Mahashivratri: 5000 किलो खिचड़ी बनाने के लिए आई 1114 किलो की कड़ाही, देखने वाले रह गए हैरान

मध्यप्रदेश के रीवा में महाशिवरात्रि पर 5000 किलो खिचड़ी का प्रसाद बनाया जाना है. इसके लिए 11 कुंतल से भी ज्यादा वजन की क ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट:  आशुतोष तिवारी

    रीवा: शहर में आई एक कड़ाही इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का कहना है कि यह कड़ाही अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की कड़ाही को टक्कर दे रही है. दरअसल, महाशिवरात्रि पर प्रसाद के रूप में 5 हजार किलो खिचड़ी बनानी है, जिसके लिए यह कड़ाही रीवा में मंगाई गई है. 1114 किलो की यह कड़ाही उत्तर प्रदेश के कानपुर के कारीगरों ने बनाई है.

    ऐसा दावा है कि अजमेर शरीफ में दुनिया की सबसे बड़ी कड़ाही है, जिसका वजन 4800 किलो है. उसके बाद सबसे बड़ी कड़ाही 1262 किलो की है, जो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में है. अब तीसरा नंबर मध्य प्रदेश के रीवा का है. यहां भी एक ऐसी कड़ाही आ गई है, जो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की कड़ाही को टक्कर दे रही है. 11 कुंतल से भी ज्यादा वजनी यह कड़ाही जब कानपुर से रीवा पहुंची तो लोग देखते ही रह गए.

    पहली बार देखी इतनी बड़ी कड़ाही
    महाशिवरात्रि पर भक्तों को प्रसाद वितरित करने के लिए 5 हजार किलो खिचड़ी रीवा के पचमठा मंदिर में बनाई जानी है. एक साथ इतनी खिचड़ी बनाने के लिए विशेष रूप से इस कड़ाही को बनवाया गया है. जब यह कड़ाही कानपुर से मंदिर में पहुंची तो इसे देखने के लिए लोगों का मजमा लग गया. ज्यादातर लोगों ने अपने जीवन में पहली बार इतनी बड़ी कड़ाही देखी थी.

    महाशिवरात्रि पर बनेगी इसमें खिचड़ी
    शिव बारात आयोजन एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि इस कड़ाही को पहली बार महाशिवरात्रि पर उपयोग में लाया जाएगा. हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल शिव बारात निकाली जाएगी. साथ ही पचमठा मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. भंडारे में खिचड़ी बनाने के लिए यह कड़ाही मंगाई गई है.

    Tags: Mahashivratri, Mp news, Rewa News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें