होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Rewa News: नाबालिग ने दो साल बाद लिया बदनामी का बदला, पहले दुष्कर्म, फिर हत्या

Rewa News: नाबालिग ने दो साल बाद लिया बदनामी का बदला, पहले दुष्कर्म, फिर हत्या

रीवा के एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दो दिन पहले एक सूने मकान से महिला की लाश बरामद हुई थी. इस मामले मे ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आशुतोष तिवारी

रीवा: बदले की आग बड़ों को ही नहीं, नाबालिग को भी हैवान बना सकती है, एक घटना के खुलासे के बाद जब लोगों को यह सच्चाई पता चली तो सभी हैरान रह गए. जिले के हनुमाना थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व हुई एक महिला की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा दिया. पुलिस के अनुसार, बदनामी का बदला लेने के लिए एक नाबालिग ने पहले 58 वर्ष की महिला को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया फिर उसकी हत्या कर दी.

महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने गांव के ही रहने वाले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़का महिला के घर में 2 वर्ष पहले टीवी देखने आता था. तभी एक दिन महिला के घर से मोबाइल चोरी हो गया. चोरी का इल्जाम घरवालों ने इस नाबालिग पर लगा दिया. इसके बाद से ही यह किशोर अपनी बदनामी का बदला लेने के लिए मौका ढूंढ रहा था. एक दिन उसने घर में महिला को अकेला पाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि हत्या के पहले महिला के साथ उसने दुष्कर्म भी किया था.

पूछताछ में उगले राज
दरअसल, 2 दिन पूर्व हनुमना थाना क्षेत्र के सूने पड़े एक मकान से 58 वर्षीय महिला की लाश बरामद हुई थी. इसके बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की. घटना में शामिल मुख्य आरोपी नाबालिग किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो चौंका देने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि महिला के साथ हैवानियत की गई है. बाद में वारदात को अंजाम देते हुए उसकी नृशंस हत्या कर दी गई.

बनाया था चोरी का प्लान
पुलिस के अनुसार, आरोपी को जब यह बात पता चली कि महिला के घर में उसके सिवा और कोई नहीं है, तब वह घर में घुस गया. घर में सो रही महिला के हाथ-पैर बांध दिए और उसके मुंह में भी कपड़ा डाल दिया,  ताकि वह चिल्ला ना सके. आरोपी ने महिला के साथ दरिंदगी की और फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि पकड़े जाने के डर से आरोपी ने चोरी का प्लान बनाया, जिससे लोगों को लगे कि चोरी के इरादे से महिला की हत्या की गई है. आरोपी ने घर में रखे जेवरात और पैसे चोरी कर लिए. पुलिस ने चोरी गए सामान को भी बरामद कर लिया है.

Tags: Mp news, MP Police, Rewa News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें