रिपोर्ट: आशुतोष तिवारी
रीवा: जिले में इन दिनों लव ट्रायएंगल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो रीवा के हनुमना थाना क्षेत्र का बताया जाता है, जहां हाटा बस स्टैंड पर पति, पत्नी और वो के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान पति अपनी माशूका का साथ देता दिखा. पूरी मारपीट कैमरे में कैद हो गई. हालांकि, बाद में पुलिस तीनों को थाने ले गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, रीवा के हनुमाना थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा बस स्टैंड में बीती दोपहर पति-पत्नी और एक युवती के बीच जमकर लात-घूंसे चले. इस दौरान पत्नी जहां युवती से मारपीट करती नजर आई, वहीं पति अपनी पत्नी को पीटता दिखा. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक और युवती के बीच पहले से ही प्रेम संबध है. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले गई. जहां आपसी विवाद सामने आने के बाद तीनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
पति के अवैध संबंध से नाराज थी महिला
विवाद के सही-सही कारणों का पता तो नहीं चल सका, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों को कहना है कि महिला अपने पति के विवाहेत्तर संबंध से नाराज थी. तीनों के बीच बस स्टैंड पर हो रही मारपीट को देख स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव भी करने की कोशिश की, लेकिन दोनों महिलाएं एक-दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं थीं. बीच-बीच में पति भी अपनी पत्नी को पीट दे रहा था. मौके पर खड़े लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. पुलिस जब तीनों को थाने ले गई, तब जाकर मामला शांत हुआ.
.
Tags: Mp news, Rewa News, Viral video
IPL 2023 के 5 धुरंधर, अगले ऑक्शन में बनेंगे करोड़पति, मौके पर चौका लगाकर 1 सीजन में बने 'बाजीगर'
'करण अर्जुन' से 'राजा' तक, 1995 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, शाहरुख ने तो रच दिया था इतिहास
चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन ने की संन्यास की घोषणा, IPL Final के बाद नहीं उतरेगा खेलने, ट्विटर पर दी जानकारी