होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Rewa News: गरीब महिलाओं के लिए Real Hero बनी रीवा पुलिस, जानिए कैसे बदली तस्वीर

Rewa News: गरीब महिलाओं के लिए Real Hero बनी रीवा पुलिस, जानिए कैसे बदली तस्वीर

Rewa News: अपराधियों की धरपकड़ हो या अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों को पकड़ सजा दिलाने वाली पुलिस का एक अलग चेहरा रीवा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- आशुतोष तिवारी

रीवा. लॉकडाउन के दौर में जब कोरोना वायरस का खतरा चारों ओर मंडराया हुआ था. उस वक्त आपने पुलिस को लोगों की मदद करते हुए काफी देखा होगा. लेकिन रीवा में गरीबों के लिए पुलिस अभी भी मददगार साबित हो रही है. अपराधियों की धरपकड़ हो या अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों को पकड़ सजा दिलाने वाली पुलिस का एक अलग चेहरा रीवा में देखने को मिला है. पुलिस विभाग के अधिकारियों ने निराला नगर स्थित बस्ती की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में शानदार पहल की है. निराला नगर स्थित स्लम एरिया में लोग अभी भी काफी अभाव में अपना जीवन व्यतीत कर रहे है. लेकिन रीवा पुलिस अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए इन गरीबों की मदद कर समाज की असली हीरो बन गई है.

दरअसल, पुलिस विभाग की इस पहल से यहां रहने वाली 25 महिलाएं अब आत्मनिर्भर हो जाएंगी. इसके लिए महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया है. जिसका असर यह हुआ की महज डेढ़ माह में महिलाएं सिलाई की कला सीख गई है. डेढ़ माह के इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है. खास बात यह है की इन महिलाओं को न सिर्फ ट्रेनिंग दी गई है. बल्कि सिलाई का मशीन सहित अन्य सामग्री भी दी गई है.

इसलिए अब यह कहा जा सकता है कि रीवा निराला नगर में जो गरीबों की बस्ती है. उसकी तस्वीर बदल सकती है. क्योंकि वहां की महिलाए आत्मनिर्भर बनने की राह पर है. और यह सब कुछ संभव हुआ है रीवा पुलिस की वजह से.

Tags: Madhya Pradesh government, Mp news, MP Police, Rewa News, Rewa police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें