महिला ने आशिक के चक्कर में पति और दो बच्चों को छोड़ा. उसके बाद नए आशिक के साथ मिलकर पहले आशिक की जान ले ली.
रीवा. रीवा पुलिस ने बीहर नदी के पास हुई युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली. मामला बेहद उलझा हुआ निकला. युवक की हत्या उसी की शादीशुदा प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर की थी. महिला के दो बच्चे भी हैं. हत्यारों का सुराग मृतक की जेब से मिली एक पेन ड्राइव से मिला. पुलिस ने महिला, उसके प्रेमी और उसके साथी तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल बीते दिनों विश्वविद्यालय थाना इलाके में बीहर नदी के किनारे से गुजर रहे युवक को एक लाश दिखाई दी. इसकी सूचना उसने पुलिस को दी, पुलिस ने पाया कि किसी ने पत्थर से कुचलकर एक युवक की लाश नदी किनारे छिपा दी है. शव के पास से पुलिस टीम को एक पेनड्राइव भी मिली. इस पेनड्राइव में शादियों के कुछ फोटोग्राफ मिले और उसी में लिखे एक नंबर से शव की पहचान की गई.
महिला और उसके आशिक ने मिलकर पहले आशिक की जान ले ली
इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने टीम गठित की. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंका देने वाला खुलासा हुआ. मृतक युवक की पहचान रोहित साहू के रूप में की गई. इसके साथ ही जांच में सामने आया कि आरोपी महिला गीता साहू के रोहित के साथ रह रही थी. लेकिन इस बीच उसके रोहित के दोस्त विष्णु साहू से भी नाजायज संबंध बन गए. इस पर रोहित ने एतराज किया तो गीता और विष्णु दोनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें- एमपी में हु्क्का बार पर प्रतिबंध की तैयारी, ज्यादा जुर्माना और सख्त सजा दोनों का प्रावधान
दो बच्चों की मां के दो आशिक
पुलिस ने बताया कि आरोपी गीता साहू की शादी साल 2008 में मोहनलाल के साथ हुई थी. इनके दो बच्चे भी है. लेकिन महिला, अपने पति को छोड़कर और रोहित साहू के साथ रहने लगी. उसके बाद रोहित साहू का दोस्त विष्णु भी महिला के संपर्क में आया. महिला ने विष्णु के साथ भी संबंध बना लिए थे. इस बात का पता चलने पर रोहित ने इसका विरोध किया. यह बात आरोपी गीता साहू और विष्णु को नागवार गुजरी. फिर इन दोनों ने मिलकर महिला के पहले आशिक यानी रोहित साहू की हत्या कर दी. पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime in MP, Crime story, Lovers murder, Madhya Pradesh News Updates, Rewa News
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरा सपना हैं चेतेश्वर पुजारा, 1 कदम और सचिन हो जाएंगे पीछे, देखें आंकड़े
चर्च के गलियारों में पनपा प्यार…शादी करते ही करियर ने पकड़ी रफ्तार…अब भारत को मात देने आया धाकड़ बल्लेबाज
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने कप्तान की बेटी से की शादी, दुनिया के कई खिलाड़ी हैं रिश्तेदार, कुछ का हुआ दर्दनाक अंत