होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP की बेटी ने दिव्यांगों के लिए बनाया ऐसा उपकरण, PM मोदी भी हो गए कायल

MP की बेटी ने दिव्यांगों के लिए बनाया ऐसा उपकरण, PM मोदी भी हो गए कायल

PM मोदी से बातचीत करेंगी रीवा की बेटी रेणुका

PM मोदी से बातचीत करेंगी रीवा की बेटी रेणुका

Rewa News: विद्यालय की प्राचार्य महालक्ष्मी पांडेय ने कहा कि रेणुका की सफलता न सिर्फ अपने विद्यालय बल्कि पूरे केंद्रीय ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- आशुतोष तिवारी

रीवा. जब इरादे मजबूत हो और मन में कुछ कर गुजरने की चाहत हो. तो बड़ा से बड़ा काम आसान हो जाता है. रीवा की बेटी ने एक ऐसे ही बड़े काम को आसान बना दिया है. केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक रीवा में पढ़ाई कर रही रेणुका मिश्रा ने अटल टिंकरिंग लैब का उपयोग करके दिव्यांगों के लिए उपकरण तैयार किया है.

बिना हाथ वाले चला सकेंगे कंप्यूटर
रेणुका ने दिव्यांगों के लिए जो उपकरण तैयार किया है, उसका नाम है एकलव्य. ऐसा कर रेणुका मिश्रा ने अपने वैज्ञानिक प्रतिभा का पूरे देश में लोहा मनवाया है. इस उपकरण की सहायता से ऐसे दिव्यांग जिनके पास अपना खुद का हाथ नहीं है. वह भी इस उपकरण की मदद से कंप्यूटर जैसे उपकरण चला सकेंगे.

पीएम मोदी करेंगे रेणुका से बात
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा 2023 कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका भी रेणुका को मिला है. इस कार्यक्रम में रेणुका प्रधानमंत्री से बातचीत करने करेंगी. वह इस उपकरण एकलव्य के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बताएंगी. जबलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रीवा की छात्रा को प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलने से विद्यालय परिवार खुशी से झूम उठा है.

पूरे विद्यालय के लिए गौरव की बात- प्राचार्य
विद्यालय की प्राचार्य महालक्ष्मी पांडेय ने कहा कि रेणुका की सफलता न सिर्फ अपने विद्यालय बल्कि पूरे केंद्रीय विद्यालय संगठन और विंध्य क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. रेणुका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्य, वरिष्ठ शिक्षकों और माता पिता को दिया है. सभी इस उपलब्धि पर रेणुका को बधाई दे रहे हैं.

Tags: CM Shivraj Singh, Divyan, Mann Ki Baat, Mp news, Pm narendra modi, Rewa News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें