होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /ट्रक चालकों को 20 से 22 घंटे चलाना पड़ता है वाहन, महज 2 से 4 घंटे की लेते हैं नींद

ट्रक चालकों को 20 से 22 घंटे चलाना पड़ता है वाहन, महज 2 से 4 घंटे की लेते हैं नींद

लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं इसका एक बड़ा कारण ट्रक चालकों की नींद पूरा ना होना भी है. ट्रक चालकों को 20 से 22 घं ...अधिक पढ़ें

    आशुतोष तिवारी/रीवा. क्या आप महज 3 या 4 घंटे की नींद लेकर रात दिन काम कर सकते हैं ? जवाब होगा नहीं. लेकिन आपको ये जान कर हैरानीजरूर होगी की सड़को पर ट्रक दौड़ने वाले चालक महज 3 या 4 घंटे की नीद लेते है. ऐसे में सड़क दुर्घटना के केस बढ़ने स्वाभाविक है.

    सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. और यह समस्या दिन प्रतिदिन गहराती जा रही है. इन दुर्घटनाओं को देखते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में बयान दिया कि2025 तक सड़क दुर्घटना में 50 प्रतिशत तक की कमी का लक्ष्य रखा गया है.

    इसके लिए नितिन गडकरी ने कहा है कि. ट्रक चालकों के काम के घंटे निर्धारित करने के लिए एक कानून लाया जाएगा.जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आ सके. रीवा में ट्रक चालकों ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के इस बयान का दिल खोलकर स्वागत किया है. और यह कहा है कि अगर कानून बन जाता है तो हम लोग निश्चित तौर पर इस कानून का पालन करेंगे. और ऐसा कानून जो जनहित में हो वह अवश्य होना चाहिए. ट्रक चालकों ने यह भी बताया कि मौजूदा समय की जो स्थिति है उसे देखते हुए ट्रक चालकों को कम से कम 20 से 24 घंटे वाहन चलाना पड़ता है.

    Tags: Madhya pradesh news, Rewa News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें