होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Rewa News: अब खास हो गया सुंदरजा आम, दुनिया में बजा डंका, मिला GI tag

Rewa News: अब खास हो गया सुंदरजा आम, दुनिया में बजा डंका, मिला GI tag

X
रीवा

रीवा के सुंदरजा आम का दुनिया में बजा डंका

सुंदरजा रीवा में पाया जाने वाला विशिष्ट किस्म का आम है. इसका स्वाद और सुगंध आम की अन्य किस्मों से बेहतर है. यह रीवा के ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आशुतोष तिवारी

रीवा: विश्व प्रसिद्ध रीवा का सुंदरजा आम अब पूरी दुनिया में खास हो गया है. यह आम दुनिया के लिए अनोखा और दुर्लभ है. सुंदरजा आम रीवा के गोविंदगढ़ के बगीचे और कुठुलिया में लगाया जाता है और कहा जाता है कि इस आम को डायबिटीज के रोगी भी खा सकते हैं.

खास बात यह है कि सुंदरजा आम की किस्म को जीआई टैगिंग मिल गई है. लंबे समय से इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे थे. अब जाकर इसमें सफलता मिली है. जीआई टैग मिलने के बाद अब सुंदरजा आम विंध्य की पहचान बनकर पूरी दुनिया में जाना जाएगा.

सुंदरजा आम रीवा में पाया जाने वाला विशिष्ट किस्म का आम है. इसका स्वाद और सुगंध आम की अन्य किस्मों से बेहतर है. यह रीवा के सीमित क्षेत्र में पाया जाता है. इसकी पहचान बिल्कुल विशिष्ट है. सुंदरजा आम को रीवा की ‘एक जिला एक उत्पाद योजना’ में भी शामिल किया गया है.

ऑनलाइन बिक्री भी हो रही
सुंदरजा आम की खेती और मार्केटिंग के लिए भी कई प्रयास कृषि प्रबंधन और जिला प्रशासन के द्वारा किए गए हैं. इस आम की बिक्री विदेशों में भी होती है. विदेशों में सुंदरजा की भारी मांग है. परंपरागत रूप से सुंदरजा की उपज लेने वाले किसान इसकी ऑनलाइन बिक्री भी कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने जताई खुशी
सुंदरजा आम को जीआई टैग मिलने पर देश भर में इस उत्पाद की तारीफ हो रही है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस पर खुशी जताई है. सुंदरजा आम को विंध्य क्षेत्र की शान माना जाता है. आम को फलों का राजा कहा जाता है. लेकिन आम के सभी प्रजातियों का राजा सुंदरजा को माना जाता है.

Tags: Fruits, Mp news, Rewa News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें