अमिताभ बच्चन के पोस्टरों की चलती-फिरती नुमाइश है मनोज का रिक्शा
जबलपुर. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन (Amitabh Bachchan's birthday) के खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. देश और दुनिया में अमिताभ (Amitabh Bachchan) के अनगिनत फैन हैं. अमिताभ के लाखों-करोड़ों दीवानों में जबलपुर का एक दीवाना बेहद ख़ास है जिसकी तमन्ना सिर्फ इतनी है कि एक बार अपने भगवान, सदी के महानायक को रिक्शे की सवारी कराए. जी हां हम बात कर रहे हैं अमिताभ के एक खास दीवाने मनोज की, जो जबलपुर की सड़कों पर रिक्शा चलाते हैं क्योंकि यही उनका पेशा है. लेकिन अमिताभ के लिए उनकी दीवानगी उनके रिक्शे के हर कोनों में दिखती है. उनका रिक्शा अमिताभ के फिल्मी जीवन की चलती-फिरती नुमाइश है.
अमिताभ को पूजते हैं !
अमिताभ के खास दीवानों में से एक जबलपुर के मनोज़ रिक्शावाला हैं जिनकी दीवानगी अमिताभ के लिए पिछले 40 वर्षों से हर रोज़ सड़कों पर दिखाई देती है. मनोज जबलपुर की सड़कों पर दिन-रात रिक्शा चलाते हैं लेकिन ये रिक्शा कोई आम रिक्शा नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के पोस्टरों से भरा हुआ है. शायद ही अमिताभ की कोई सुपरहिट फिल्म का कोई पोस्टर इस रिक्शे में लगने से बचा हो. मनोज पिछले 40 साल से रिक्शा चला रहे हैं. शहर में जहां कहीं से भी उनका रिक्शा गुजरता है हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Ganga river, Happy birthday, Jabalpur news, Narmada River