सागर में बाइक की हैंडल पर चढ़ा कोबरा सांप.
रिपोर्ट: अनुज गौतम
सागर: क्या हो जब आप कहीं पर बाइक को खड़ा करें और उसमें 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा अपना कब्जा जमा ले. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह तस्वीरें बुंदेलखंड के सागर जिले की हैं, जहां खेत से निकलकर ब्लैक कोबरा एक बाइक में घुस गया. जब बाइक मालिक ने उसे लकड़ी के सहारे दूर हटाने का प्रयास किया तो वह बाइक के मास्क के पास जाकर हैंडल के सहारे फन फैलाकर बैठ गया.
जब कोबरा सांप जोर-जोर से फुफकार मारने लगा तब यह देख बाइक मालिक डर गया. वह बाइक को छोड़कर दूर खड़ा हो गया. इस तरह का खतरनाक नजारा देखने के बाद रास्ते से लोगों का निकलना भी कुछ देर तक बंद रहा. इसके बाद इसकी सूचना सांप पकड़ने में एक्सपर्ट अकील बाबा को दी गई दी. फिर वह मौके पर पहुंचे.
सूचना मिलते ही स्नेक कैचर अकील बाबा मौके पर पहुंचे. चंद मिनट की मशक्कत के बाद ही उन्होंने कोबरा को अपने काबू में कर लिया. जिसे पकड़ कर डिब्बे में बंद किया और अपने साथ ले गए. उन्होंने बताया कि इसे जंगल में सुरक्षित छोड़ देंगे.
सागर जिला अस्पताल के पीछे की तरफ करीब 200 मीटर की दूरी पर खेत बने हुए हैं इन्हीं खेत में से यह सांप रेंगता हुआ आया और रोड पर खड़ी बाइक में घुस गया था. जब बाइक पर ब्लैक कोबरा फन फैलाकर बैठा और गुस्से में नजर आया तो लोगों ने इस रास्ते में आगे बढ़ना मुनासिब नहीं समझा.
कुछ लोग वहीं पर उसके रेस्क्यू का इंतजार करते रहे तो कुछ लोग अपने वाहन मोड़कर दूसरे रास्ते से निकल गए. वहीं रेस्क्यू के दौरान मौके पर भीड़ भी जमा हो गई थी. गनीमत रही कि बाइक मालिक ने सांप को गाड़ी में घुसते देख लिया था नहीं तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.
.
Tags: Cobra snake, Mp news, Sagar news, Wild life
ब्रेकफास्ट में शामिल करें 5 प्रोटीन रिच फूड्स, अंडा खाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, दिनभर रहेगी भरपूर एनर्जी
Sehore Borewell Rescue: बच्ची को बचाने में जुटी सेना, पिछले 45 घंटे से भी ज्यादा समय से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
हॉलीवुड या साउथ नहीं... कोरियन फिल्मों की रीमेक हैं ये 8 पॉपुलर बॉलीवुड मूवीज, बॉक्स ऑफिस पर मचा चुकी हैं गदर