होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Sagar: 5 लेयर फार्मिंग देख चौंक गए सेना के जवान...जैविक खेती का लिया संकल्प, देखें तस्वीरें

Sagar: 5 लेयर फार्मिंग देख चौंक गए सेना के जवान...जैविक खेती का लिया संकल्प, देखें तस्वीरें

सागर में जैविक खेती के गुर सीखते सेना के जवान.

सागर में जैविक खेती के गुर सीखते सेना के जवान.

हाल ही में किसान आकाश चौरसिया ने 5 लेयर फार्मिंग का मॉडल तैयार किया है जिसे उन्होंने सेना के जवानों को बताया. इसे लेकर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अनुज गौतम

सागर: बुंदेलखंड के सागर जिले से आने वाले आकाश चौरसिया जैविक खेती को लेकर कर रहे नवाचारों के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं. यहां तक कि विदेशों में भी वे अपने मल्टी लेयर कृषि को लेकर प्रशिक्षण दे चुके हैं. उनके द्वारा महीने में एक बार देशभर के किसानों के लिए जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है.

वहीं सेना के जवान भी उनसे जैविक खेती और multi-layer कृषि के मॉडल देखने समझने के लिए उनके फार्म हाउस तक जा रहे हैं. किसान आकाश चौरसिया के द्वारा इस बार सागर महार रेजीमेंट की उन भारतीय सेना के जवानों को मल्टीलेयर कृषि का प्रशिक्षण दिया गया, जो जैविक खेती और उसमें आधुनिक तरीकों के साथ नए प्रयोग करने में इंटरेस्ट रखते हैं.

कार्यशाला में सेना के जवानों को खेती के अनेक मॉडल दिखाए गए एवं संपूर्ण कृषि विकास के मॉडल को भी बताया गया, जिसमे खाद, बीज, दवाई, पानी, जैव विविधता, तकनीक, उत्पाद और बजार शामिल हो और किसान को एक साथ सभी समस्याओं का समाधान मिले और वे आत्मनिर्भर बनें. कार्यशाला में जवानों ने जैविक कृषि करने का संकल्प लिया.

आकाश चौरसिया के द्वारा सागर से करीब 8 किलोमीटर दूर स्थित कपूरिया फार्म हाउस पर जैविक खेती की जाती है जहां पर वह किसानों को प्रैक्टिकली प्रशिक्षित करते हैं. हाल ही में किसान आकाश चौरसिया ने 5 लेयर फार्मिंग का मॉडल तैयार किया है जिसे उन्होंने सेना के जवानों को बताया. इसे लेकर जवान भी काफी उत्साहित दिखे.उन्होंने फाइव लेयर कृषि मॉडल को समझाते हुए बताया किवह एक ही जगह पर एक ही समय पर एक साथ फसलों के कॉम्बिनेशन बनाकर एक साथ 5 लेयर में फार्मिंग कर रहे हैं.

आकाश ने बताया कि 5 लेयर फार्मिंग मेंजमीन के नीचे हल्दी, जमीन पर पालक, जमीन और शेड के बीच में गिलकी, शेड पर कुंदरु और सबसे ऊपर पपीता जैसी उपज को लगाया जा सकता है, जिससे किसान निश्चित रूप से कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकता है. आकाश चौरसिया इस तरह की खेती से दावा करते हैं कि मल्टीलेयर खेती करने से किसान एक से दो बार में ही 100% तक लखपति बन जाएगा.

Tags: Indian army, Mp news, Sagar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें