रिपोर्ट: अनुज गौतम
सागर: मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद वह सागर के बीना स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन यहां करीब 25 मिनट तक रुकी रही. पहले दिन चली इस ट्रेन को यहां स्टॉपेज दिया गया था, लेकिन आगे बीना में वंदे भारत का स्टॉपेज नहीं है.
बीना में स्वदेशी ट्रेन का प्रबुद्धजन, बच्चों और रिटायर्ड रेल कर्मियों ने स्वागत किया. ट्रेन के अंदर भ्रमण कर उसकी फैसिलिटी और खूबियों को भी देखा. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 6:12 मिनट पर बीना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची थी. इसकी कमान बीना के ही ट्रेन मैनेजर पीयूष सिंह को सौंपी गई थी. जब वह वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बीना स्टेशन पहुंचे तो रेल स्टाफ और बीना के लोगों के द्वारा उनका भी जोरशोर से स्वागत किया गया. 6:37 मिनट पर ट्रेन अगले स्टेशन की ओर रवाना हो गई.
लोगों को किया गया था आमंत्रित
इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में युवा, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं स्टेशन पहुंचे थे. बीना स्टेशन प्रबंधन के द्वारा यहां पर वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करने के लिए विभिन्न तरह की तैयारियां की गई थीं. लोगों को निमंत्रण दिया गया था. स्टेशन की सजावट की गई थी. रिटायर्ड और पुरस्कार प्राप्त रेलवे कर्मचारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.
ढोल नगाड़े बजाकर किया स्वागत
ट्रेन पहुंचने के तय समय से पहले ही लोगों की भीड़ प्लेटफार्म पर जुटना शुरू हो गई थी. 52 मिनट देरी से पहुंची ट्रेन को देखने के लिए न केवल लोग खड़े रहे, बल्कि उसका इंतजार भी करते रहे. ट्रेन को देखते ही फोटो खींचने की भी होड़ सी मच गई. जैसे ही वंदे भारत बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यहां पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा ढोल नगाड़ा के साथ इसका स्वागत किया गया. बजरंग अखाड़े के ग्रुप के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई.
एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन
बता दें क भोपाल विदिशा से होते हुए या ट्रेन बीना रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज लेकर ललितपुर झांसी के लिए रवाना हुई, जहां से नई दिल्ली की ओर आगे बढ़ गई. इसे रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दी गई थी. यह देश की 11वीं और मध्य प्रदेश की पहली स्वदेशी वंदे भारत एक्सप्रेस है.
.
Tags: Indian Railways, Mp news, Sagar news, Vande bharat train
PHOTOS: मणिकर्णिका से लेकर नमो घाट तक... बनारस के ये 5 फेमस घाट नहीं देखे तो अधूरी समझें यात्रा
शादीशुदा हीरो संग अक्षरा सिंह की रोमांटिक PICS लीक, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने दिखी, मिली बधाइयां
प्यार के लिए तरसती रहीं आमिर खान की हीरोइन! 50 की उम्र में जी रहीं सिंगल जिंदगी, बिना शादी के ही बन गईं मां