होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Bollywood Star से सीखें एक्टिंग, डायरेक्शन की बारीकियां, गोविंद नामदेव बुंदेलखंड में खोल रहे इंस्टीट्यूट

Bollywood Star से सीखें एक्टिंग, डायरेक्शन की बारीकियां, गोविंद नामदेव बुंदेलखंड में खोल रहे इंस्टीट्यूट

X
नाटक

नाटक के पोस्टर का विमोचन करते हुए अभिनेता गोविंद नामदेव 

Sagar News : अगर आप अभिनय का शौक रखते हैं और इसकी बारीकियां सीखना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. जल्द ही बुंदेलखंड ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – अनुज गौतम

सागर. बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंद नामदेव (Actor Govind Namdev) बुंदेलखंड में अभिनय संस्थान (Acting Institute) खोलने की तैयारी कर रहे हैं. सागर पहुंचे गोविंद नामदेव ने बताया कि जब बच्चों को अभिनय सिखाने की बात आती है तो उनका मन प्रफुल्लित हो जाता है. नामदेव बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए कुछ करना चाहते हैं. वह यहां थिएटर, फिल्म एक्टिंग, डायरेक्शन (Direction Course) की ट्रेनिंग देंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी छोटी बेटी की शादी हो जाएगी. इसके बाद इंस्टिट्यूट खोलेंगे. जगह चिह्नित कर रखी है.

अभी बुंदेलखंड के 3 शहरों में उन्होंने जगह खरीद ली है. सागर में जन्मे नामदेव थिएटर और फिल्मों की दुनिया में अपना एक खास मकाम बना चुके हैं. अब भी उनकी आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज़ कतार में हैं. असल में वह यहां राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (Natonal School of Drama), नई दिल्ली और रंग फोरम थिएटर सागर के संयुक्त तत्वाधान में चल रही कार्यशाला में पहुंचे थे.

इस कार्यशाला में बिहार, बंगाल, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बच्चे कला की विधाएं सीख रहे हैं. उनके द्वारा कालिदास की रचना अभिज्ञान शकुंतलम पर एक नाटक भी तैयार किया गया है, जिसका मंचन 27 और 28 मार्च को रविंद्र भवन सागर में किया जाएगा. इसी नाटक के पोस्टर का अनावरण अभिनेता गोविंद नामदेव के द्वारा किया गया.

पिता सिलते थे कपड़े, अपना खर्च खुद जुटाते थे नामदेव

इसके पहले 19 से लेकर 23 मार्च तक इन बच्चों को अभिनय की बारीकियां सिखाई. नामदेव ने कहा कि जब भी सागर के बच्चों को कुछ देने की बात आती है, तो उनका मन प्रफुल्लित हो उठता है. उन्होंने बताया कि उन्हें 11 साल तक थिएटर में काम करने का सौभाग्य मिला. इसके बाद मुंबई गए. 32 सालों से वह फिल्मों में काम कर रहे हैं. हर काम को वे एंजॉय करते हैं.

बता दें कि गोविंद नामदेव का जन्म सागर में ही हुआ था. कक्षा सातवीं के बाद वे दिल्ली चले गए थे. जहां अच्छी पढ़ाई लिखाई की वजह से स्कॉलरशिप मिलती थी और उसी से अपना खर्चा निकालते थे. उनके पिता सागर में कपड़े सिलने का काम करते थे.

Tags: Bollywood actors, Bundelkhand news, Sagar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें