होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP के इस देवी मंदिर में बुजुर्गों को नहीं चढ़नी पड़ेंगी सीढ़ियां, यहां लगेगा बुंदेलखंड का पहला रोप वे

MP के इस देवी मंदिर में बुजुर्गों को नहीं चढ़नी पड़ेंगी सीढ़ियां, यहां लगेगा बुंदेलखंड का पहला रोप वे

X
पहाड़ी

पहाड़ी पर विराजमान टिकीटोरिया का मंदिर

Sagar News: मैहर धाम की तरह एमपी के इस देवी मंदिर में भी जल्द ही रोप वे सुविधा शुरू हो जाएगी. यहां बनने वाला रोप वे बुं ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अनुज गौतम

सागर: बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र टिकीटोरिया में जल्द ही रोपवे का काम शुरू हो जाएगा. इसे लेकर दिल्ली से तकनीकी विशेषज्ञों ने टिकीटोरिया पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया है और एक साल के अंदर कंप्लीट करने का आश्वासन दिया है. बता दें कि सागर जिले की रहली विधानसभा के तहत आने वाले प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र टिकीटोरिया देवी मंदिर की मान्यता दूर दूर तक है.

प्रति वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. लेकिन, बुजुर्ग और असहाय लोगों को 300 से अधिक सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी होती है. उन्हें माता के दर्शन करने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे ही श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव ने पिछले दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से रोपवे की मांग की थी. केंद्रीय मंत्री की स्वीकृति के बाद अब इसका बजट भी जारी हो गया है.

टेक्निकल एक्सपर्ट्स की दिल्ली से आई टीम ने मंत्री गोपाल भार्गव और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मंदिर और जगह का निरीक्षण किया. यहां पर 200 मीटर लंबा रोप वे तैयार किया जाएगा. इस रोप वे को एक साल में तैयार कर श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया जाएगा.

मंत्री गोपाल भार्गव ने की थी पहल
इस बारे में मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि वह माता के एक छोटे से सेवक हैं. पिछले दिनों उन्हें इसका विचार आया था, जिसके बाद उन्होंने केंद्र में इसकी चर्चा की थी. नए-नए आइडिया पर काम करने वाले मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा इसकी स्वीकृति दी गई थी. एनएचआई से आए प्रकाश गौर ने बताया कि यहां सागर संभाग का पहला रोप वे तैयार किया जा रहा है. इसका काम पूरा होने के साथ ही रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे. पर्यटन का क्षेत्र भी विकसित होगा. माता के दर्शन भी सुविधाजनक तरीके से होंगे.

नवरात्रि पर लगता है भव्य मेला
आपको बता दें कि नवरात्रि के दिनों में यहां पर भव्य मेला भी लगता है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु टिकिटोरिया पहुंचते हैं. सैकड़ों फीट ऊंची पहाड़ी पर विराजी मां टिकीटोरिया की आराधना करने के लिए लोगों को 300 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़कर देवी मंदिर जाना पड़ता है.

Tags: Bundelkhand news, Mp news, Sagar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें