रिपोर्ट: अनुज गौतम
सागर: अगर आप किसी बात को लेकर परेशान हैं और उसका निदान आपको नहीं मिल रहा तो आप एक बार संकटा माता की शरण में आ जाइए. संकटा माता आपके संकट, दुखों का हरण तो करेंगी ही मनोकामना भी पूरा करेंगी. मां संकटा के भक्तों की ऐसी ही मान्यता है और इसी वजह से सागर के इस प्रसिद्ध मंदिर भारी भीड़ उमड़ती है. यहां 50 सालों से माता श्रद्धालुओं की मनोकामना को पूर्ण कर रही हैं.
मनोकामना पूरी होने के बाद यहां पर सुहागलें करवाने की परंपरा है. सागर के तिरुपति पुरम में स्थापित मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं. मंदिर की पुजारी गीता तिवारी ने बताया कि मंदिर में आकर श्रद्धा भाव से जो भी भक्त माता से मनोकामना करता है, मैया उसकी हर मुराद को पूरी करती हैं. बताया कि मंदिर की स्थापना उनकी सास के द्वारा करीब 50 साल पहले करवाई गई थी.
बताया, गुरुजी के द्वारा पोथी दी गई थी, जिसके बाद इसकी स्थापना हुई. गीता तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों यहां पर नगर निगम के द्वारा रोड का निर्माण कराया गया था, जिसकी वजह से मंदिर का कुछ हिस्सा तोड़ दिया गया. इससे यहां पर व्यवस्थाएं भी हो गई हैं.
श्रद्धा से कराते हैं सुहागले
वहीं मंदिर आने वाली श्रद्धालु बताते हैं कि वे लंबे समय से माता के दर पर आ रहे हैं. मुराद पूरी होने के बाद चना, दही, पुआ, गौड़ जिसकी जो श्रद्धा है उसके हिसाब से सुहागले करवाते हैं. इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पर्व चल रहा है. श्रद्धालु सुबह-शाम मंदिर पहुंचकर उनकी पूजा-अर्चना भी करते हैं.
.
Tags: Chaitra Navratri, Mp news, Sagar news
रोहित शर्मा ने बयान से मचाई सनसनी, दुनियाभर के कप्तानों को दे डाली चुनौती, खुले आम कर दिया बड़ा ऐलान
Honda की नई एसयूएवी ने मारी एंट्री, Creta-Seltos खरीदने वाले अब पछताएंगे, इंजन-फीचर्स सभी मामले में शानदार
ना विराट कोहली...ना ही रोहित शर्मा, छुपा रुस्तम बैटर की WTC में दहशत, ठोके 34 चौके बनाया सबसे बड़ा स्कोर