सागर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले के बंडा थाने के गनियारी गांव में दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर बवाल हो गया. गनियारी गांव में दूल्हे की बारात घोड़ी पर बैठ कर पुलिस के पहरे में निकाली गई. लेकिन उसके बाद गांव के कुछ आसामाजिक तत्वों ने दूल्हे के घर और आसपास के घरों पर पथराव कर दिया. गाड़ियों के कांच भी तोड़ दिए. दूल्हे पक्ष के परिजन और रिश्तेदारों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद बंडा पुलिस ने चार नामजद और 20 से अधिक आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि मामला दूल्हे के घोड़ी पर बैठकर गांव में घूमने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. गांव में हंगामा और तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात किया हैं. इस पूरे मामले में सागर एडिशनल एसपी बिक्रम सिंह ने बताया कि एक फरियादी ने पुलिस पर रिपोर्ट की है. उस पर से विभिन्न धाराओं के तहत उक्त प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.
केंद्रीय मंत्री ने की मुलाकात
पुलिस का कहना है कि इस मामले में चार नामजद और बीस अन्य लोगों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कुछ लोगों को अभिरक्षा में लिया गया है. नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है, पुलिस कार्रवाई कर रही है. इधर, केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल देर शाम वंडा के गनियारी गांव पहुंचे, जहां पर उन्होंने दूल्हे की घोड़ी पर चढ़ने को लेकर हुए विवाद में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mp news, Sagar news