होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Sagar News: 23 साल बाद जन्मी बेटी तो खुशी से झूम उठा परिवार, कन्या पूजन के बाद कराया घर में प्रवेश

Sagar News: 23 साल बाद जन्मी बेटी तो खुशी से झूम उठा परिवार, कन्या पूजन के बाद कराया घर में प्रवेश

X
नाचते

नाचते हुए परिवार घर में 

बेटी के स्वागत के लिए आतुर परिवार के लोग घर के दरवाजे पर घंटो खड़े रहे, नन्ही सी मासूम जब पहली बार अस्पताल से अपने घर म ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-  अनुज गौतम
सागर. ढोल नगाड़े बजाए गए…मिठाई बांटी गई…बधाई गीत हुए…आतिशबाजी की गई, पुष्प वर्षा भी हुई, 23 साल बाद परिवार में बेटी का जन्म हुआ तो खुशी से पूरा परिवार झूम उठा, बेटी के स्वागत के लिए आतुर परिवार के लोग घर के दरवाजे पर घंटो खड़े रहे, नन्ही सी मासूम जब पहली बार अस्पताल से अपने घर में दस्तक दी तो आरती उतार कर उसका स्वागत किया गया, महावर लगाया, गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार की गई.

जी हां यह सब कुछ हुआ है बुंदेलखंड के सागर जिले में जहां एक परिवार में 23 साल बाद जन्मी बिटिया ने परिवार को झूमने का मौका दे दिया, दरअसल पहले बेटियों के जन्म होने पर उन्हें बोझ माना जाता था लेकिन आज धीरे-धीरे लोग जागरूक हो रहे हैं बेटी को बेटे के समान मान रहे हैं और बेटी का भी उसी अंदाज में स्वागत कर रहे हैं वैसे ही पढ़ा रहे हैं. वैसे ही लालन पोषण कर रहे हैं जैसे एक बेटे का किया जाता है क्योंकि आज कई क्षेत्रों में बेटियां बेटों से आगे हैं और वे अपने परिवार ही नहीं जिले और प्रदेश का भी नाम रोशन कर रही हैं.

3 दिन पहले बेटी का जन्म
जैसीनगर के सागोनी पुरैना मैं 3 दिन पहले रविंद्र सिंह के बेटे तरुण और उनकी बहू वैशाली के यहां इस बच्ची ने जन्म लिया है. रविंद्र सिंह बताते हैं कि देश में कुरोती है बेटी को दूसरी नजर से देखने कि उसे बेटे के जैसा सम्मान नहीं देते हैं बेटी होने पर लोग उस तरह की खुशियां नहीं मनाते हैं जैसे बेटा होने पर मनाते हैं लेकिन बेटियां आज बेटों से कमतर नहीं है और ना ही उन्हें इन से कम आंका जाना चाहिए.

मानो साक्षात देवी ने ही जन्म ले लिया हो…
रविन्द्र सिंह का कहना है कि हमारे घर में तो 23 साल बाद इस नन्ही सी बिटिया ने जन्म लेकर खुशी मनाने का मौका दिया है इसलिए हम लोगों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई है. आज बेटाऔर बहू हमारी नातिन को लेकर पहली बार घर पहुंचे तो उसकी धूमधाम से अगवानी की गई है. नवरात्रि में जन्म होने की वजह से हमारे यहां तो मानो साक्षात देवी ने ही जन्म ले लिया हो इसलिए हम लोगों ने पूजा-अर्चना के साथ बेटी का घर में स्वागत किया है.

Tags: Birthday party, Daughter

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें