रिपोर्ट -अनुज गौतम
सागर. भारत के मध्य में स्थित बुंदेलखंड भूकंप की दृष्टि से बहुत सुरक्षित क्षेत्र है. इसमें सागर और दमोह में विंध्याचल की बेसाल्ट पाई जाती हैं. यह चट्टानें जमीन से करीब 2 किलोमीटर की गहराई तक है. तो वही छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी में ग्रेनाइट की चट्टानें पाई जाती हैं, जो बहुत ही ज्यादा कठोर हैं. इसलिए यहां गतिशील भ्रंस न होने की वजह से इनके नीचे भूकंप उत्पन्न नहीं होता है. लेकिन यह जरूर है की इस इलाके के आसपास अगर कहीं भूकंप आता है, तो उसका प्रभाव पड़ता है.
अगर कहीं पास में भूकंप आया है, तो प्रभाव ज्यादा पड़ता है. जिसकी तीव्रता 3.5 से लेकर 4 तक हो सकती है. हालाँकि इससे ज्यादा नुकसान नहीं होता है. वहीं अगर भूकंप दूर आया है तो बहुत ही न के बराबर झटके आते हैं. डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगर्भ शास्त्र विभाग के प्रोफेसर पीके कठल बताते हैं कि बुंदेलखंड क्षेत्र में विंध्याचल पर्वत श्रंखला और ज्वालामुखी लावा से बनी कठोर बेसाल्ट चट्टानें होने से कोई गतिशील भ्रंश नहीं है. बुंदेलखंड के छतरपुर टीकमगढ़ पन्ना निवाड़ी में ग्रेनाइट चट्टान है. सागर और दमोह की जमीन के नीचे कठोर विंध्याचल पर्वत श्रंखला के साथ दक्कन ट्रैप चट्टाने पाई जाती हैं, जो एक बहुत मजबूत फाउंडेशन देती हैं. इनके कारण यहां की भूमि में कोई सक्रिय भ्रंश न होने से बुंदेलखंड क्षेत्र में भूकंप नहीं आते.
सागर-दमोह जिले की जमीन के नीचे इन चट्टानों की परत की ऊपरी 9 लेयर है जो 6 करोड़ वर्ष पुरानी है और विंध्याचल पर्वत की चट्टाने करीब 57 करोड़ वर्ष पुरानी है. मध्यप्रदेश का उत्तर पश्चिमी भाग का बड़ा हिस्सा जिसमें सागर और बुंदेलखंड के सभी हिस्से आते हैं, भूकंप की दृष्टि से काफी सुरक्षित माने जाते हैं.
विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बताते हैं कि देश के संपूर्ण भूभाग को भूकंप तीव्रता के आधार पर 5 जोन में बांटा गया है. सर्वाधिक तीव्रता के भूकंप जोन पांच में और सबसे कम भूकंप आने की संभावना जोन-2 में रहती है. बुंदेलखंड सबसे कम भूकंप आने वाली जोन-2 में शामिल है.
जानिए किस तीव्रता पर कितनी तबाही आती है
भूकंप-0-1.9—सिर्फ सिस्मोग्रफ से पता चलेगा. 2-2.9—हल्के झटके आएंगे. 3-3.9—कोई ट्रक नजदीक से गुजर जाए ऐसा असर. 4-4.9—खिड़कियां टूट सकती हैं, दीवार पर टंगी फ्रेम गिर सकता है. 5-5.9—फर्नीचर हिल सकता है, मकानों में दरारें आ सकती हैं. 6-6.9—कच्चा घर गिर सकता है, इमारतों की नीव दरक सकती है, ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है. 7-7.9—इमारत मकान गिर जाते हैं, काफी नुकसान होता. 8-8.9—बिल्डिंग सहित बड़े पुल गिर जाते हैं, सुनामी का खतरा. 9 से अधिक तीव्रता होने पर सबसे ज्यादा तबाही होती है, कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते दिखेगी.
.
Tags: Madhya pradesh news, Sagar news
WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने वाले बैटर्स में सचिन अव्वल, टॉप-6 में मौजूदा टीम के 2 प्लेयर भी
विराट कोहली ने तैयार किया खूंखार बल्लेबाज, WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की बजाएगा बैंड, 4 महीनों में ठोक चुका है 7 शतक
न दीपिका-प्रियंका और न ही आलिया, कैटरीना कैफ को नहीं दे पा रहा कोई टक्कर, अकेले चटा रहीं सभी को धूल