सागर में आज एक डंपर और बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल होने का मामला सामने आया है. मृतकों में बाइक सवार के मां और पिता की मौत हो गई जबकि वह स्वंय गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक यह घटना राहतगढ़ थाना इलाके के झिला गांव की है. परिवार के तीनों सदस्य बाइक पर किसी काम से जा रहे थे. टक्कर मारने के बाद डंपर चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों में पति मानसिंह और पत्नी चंदा बाई की मौके पर मौत हो गई. घायल जीतेन्द्र को गंभीर हालत में सागर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी में रखवा दिया है और डंपर को जब्त कर लिया है. इसके अलावा पुलिस फरार हुए डंपर चालक की तलाश कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 22, 2018, 15:35 IST