रिपोर्ट: अनुज गौतम
सागर: बुंदेलखंड के सागर में दिल को झकझोर देने वाले हुए दर्दनाक हादसे में मंदसौर जेल में पदस्थ जेलर के माता-पिता की दुखद मौत हो गई. उनके पुश्तैनी मकान में भीषण आग लगने की वजह से बुजुर्ग माता-पिता जिंदा जल गए. घटना सागर के देवरी नगर की है. इस घटना से पूरा इलाका सहमा हुआ है.
बेटा मंदसौर में जेलर है, वहीं बेटी-दामाद दूसरे शहर में रहते हैं. यहां देवरी नगर में बुजुर्ग पति-पत्नी अपने घर में अकेले रहते थे. रात में दोनों मकान की ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे. अचानक आग की लपटों ने इस बुजुर्ग दंपति को घेर लिया, कोई बचा पाता उससे पहले ही जलकर उनकी मौत हो गई.
दरअसल, देवरी के सर्राफा बाजार में रहने वाले 65 वर्षीय रामेश्वर नेमा अपने मकान के नीचे एक कपड़ों की दुकान किराए पर दिए हुए थे तो मिष्ठान भंडार को खुद संचालित करते थे. प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में कपड़ों की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई होगी. यह आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे मकान को चपेट में ले लिया.
मकान के ऊपरी खंड में सो रहे रामेश्वर नेमा और उनकी पत्नी भी आग की चपेट में आ गए. घर से उठ रही भीषण लपटों को देख पड़ोसियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने तत्काल ही देवरी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर देवरी और सुर्खी से फायर बिग्रेड पहुंची, जिन्होंने करीब 4 घंटे तक आग बुझाने के लिए मशक्कत की.
जिसने सुना रह गया हैरान
जैसे ही यह खबर नगर में फैली तो लोग हैरान रह गए. प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा. मामले की सूचना दंपति के जेलर बेटे और बेटी को दी गई. रामेश्वर के बेटे नवीन नेमा मंदसौर से देवरी पहुंचे तो वहीं बेटी अपने पति के साथ सागर से मौके पर पहुंचीं. एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुखद घटना है. हृदय विदारक घटना में पति-पत्नी का दुखद निधन हो गया.
बहुत कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए
प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को माना जा रहा है. वहीं मकान की आग बुझाने में मदद करने वाली नगर पालिका उपाध्यक्ष नईम खान ने बताया कि जैसे ही आग की सूचना मिली तो तत्काल ही वे फायर वालों के साथ में हो गए थे. मकान के ऊपरी तरफ गए. खिड़की से देखा तो पलंग में धुआंधार आग लगी हुई थी. उसे बुझाया, लेकिन दोनों वरिष्ठ नागरिकों को बचा नहीं पाए. पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर इस मामले को जांच में लिया है.
.
Tags: Fire incident, Mp news, Sagar news