होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /प्रभु राम की अनोखी भक्ति, यह शख्स 1 हजार KM की दौड़ लगाकर पहुंचेगा अयोध्या, जानिए वजह

प्रभु राम की अनोखी भक्ति, यह शख्स 1 हजार KM की दौड़ लगाकर पहुंचेगा अयोध्या, जानिए वजह

Sagar News: राजेश रोजाना 42 से 50 किलोमीटर की दौड़ पूरी करते हैं. सुबह 3:00 बजे निकलते हैं और लगातार 9:00 बजे तक दौड़ते ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अनुज गौतम

सागर. एमपी के एक युवक में गजब की राम भक्ति देखने को मिली है. यह युवक रामनवमी पर भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए 1000 किलोमीटर की दौड़ यात्रा पर निकला है. वह 20 दिनों में दौड़ते हुए अयोध्या पहुंचेगा जहां पर राम महायज्ञ के साथ युवाओं को जागरूक करने के लिए योग करेगा. दरअसल मध्य प्रदेश के देवास जिले के 37 साल के राजेश बैरागी योग करने में माहिर हैं और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में योग शिविर आयोजित करते हैं.

शिविर के दौरान नरसिंहपुर में हनुमान जी के दर्शन करने के दौरान उन्हें यह विचार आया था, जिसके बाद 9 मार्च को वह देवास शहर के मध्य में स्थित खेड़ापति जी हनुमान मंदिर से अपनी इस यात्रा पर निकले हैं जहां से वह सोनकच्छ, आष्टा, सीहोर, भोपाल, विदिशा, सांची, राहतगढ़ होते हुए सागर पहुंचे हैं. यहां से दमोह, बागेश्वर धाम होते हुए यूपी में प्रवेश करेंगे जहां अल्मोड़ा नैनीताल भीमताल से होते हुए लखनऊ और फिर 28 मार्च को अयोध्या पहुंचेंगे.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

29 मार्च को रामनवमी पर भगवान का पूजन अर्चन करेंगे. इसको लेकर राजेश बैरागी बताते हैं कि वह 17 सालों से योग कर रहे हैं उनके द्वारा एक रजिस्टर्ड संस्था भी बनवाई गई है जिसके माध्यम से योग का प्रचार प्रसार करते हैं आज के समय में देखा जाता है कि युवा भ्रमित हो गया है उसे मानसिक अवसाद है ऐसे में अगर युवा योग से जुड़ेगा तो यह देश हित में होगा देश के युवाओं को जागृत करने के लिए जागरूक करने के लिए यह महादौड़ हमारे द्वारा की जा रही है

राजेश रोजाना 42 से 50 किलोमीटर की दौड़ पूरी करते हैं. सुबह 3:00 बजे निकलते हैं और लगातार 9:00 बजे तक दौड़ते रहते हैं इसके बाद अपने पड़ाव पर रुकते हैं. जहां वह शरीर को हल्का करने के लिए सूक्ष्म योगा करते हैं. उनके शिष्यों के द्वारा थेरपी भी दी जाती है. जिसकी वजह से हर नई सुबह वह नई ऊर्जा और उत्साह के साथ दौड़ पूरी करते हैं राजेश बैरागी के साथ उनके 8 इससे भी हैं जो रास्ते में राजेश का अलग-अलग समय में दौड़कर साथ देते हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना आए.

Tags: Ayodhya News, Ayodhya Ram Temple, Lord rama, Madhya pradesh news, Mp news, Sagar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें