रिपोर्ट- अनुज गौतम
सागर. बुंदेलखंड के छोटे से शहर सागर में महापौर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की तरह किया गया. शहरवासी इसे मिनी आईपीएल भी कह रहे है. बता दें कि ट्रॉफी के शुभारंभ में करीब 15 मिनट तक जमकर आतिशबाजी की गई तो वही स्टेडियम में पहुंचे दर्शको को आकर्षित करने 50 डांसर बुलवाए गए, 20 घुड़सवारों ने भी ग्राउंड के अंदर करतब दिखाए. शहर का सबसे शानदार बैंड बुलवाया गया बच्चों के द्वारा मलखंब के करतब दिखाए गए.
टूर्नामेंट के शुभारंभ पर पूरे स्टेडियम को आकर्षक रंगीन लाइटों से सजाया गया था. इस टूर्नामेंट में कमेंट्री करने के लिए प्रोफेशनल कॉमेंटेटर बुलवाए गए हैं. तो वही रजिस्टर्ड अंपायर्स बुलवाएं गए हैं जो मैच की अंपायरिंग करते दिखाई देंगे. लाइट वाले अत्याधुनिक स्टंप्स मुंबई से आए हैं, चौके छक्के लगाने के बाद चीयर गर्ल्स नाचती हुई नजर आएंगी. कुल मिलाकर इस छोटे से टूर्नामेंट को बहुत बड़ा और भव्य रूप देने की कोशिश की गई है.
सागर में इस तरह का यह पहला आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए 200 टीमों के आवेदन आए थे, लेकिन लॉटरी सिस्टम से 64 टीमें सिलेक्ट की गईं वहीं 6 महिला टीम भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगी. लेकिन खास बात यह है कि 22 दिन चलने वाली महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी में दोनों ही वर्ग की विजेता टीमों को डेढ़-डेढ़ लाख की राशि, उपविजेता को एक-एक लाख की राशि, मैन आफ द टूर्नामेंट में ई स्कूटी और ई बाइक दी जाए. इसके अलावा बेस्ट बल्लेबाज बेस्ट गेंदबाज बेस्ट फील्डर बेस्ट कैचर हर मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा. स्टेडियम के बाहर कैच लेने वाले खिलाड़ी को नकद राशि दी जाएगी.
टूर्नामेंट के पहले दौर के मैच रविवार से शुरू होंगे. वही इस टूर्नामेंट के शुभारंभ में कलेक्टर दीपक आर्य नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, सागर सांसद राज बहादुर सिंह, महापौर संगीता सुशील तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित जनप्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी के अलावा सैकड़़ों दर्शक सिटी स्टेडियम पहुंचे थे. हाल ही में 10 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सिटी स्टेडियम का निर्माण संपन्न हुआ है जिसके बाद यह पहला नाइट टूर्नामेंट फ्लड लाइट्समें आयोजित किया जा रहा है.
.
Tags: Cricket
जब कमल हासन ने आमिर खान पर साधा निशाना, सत्य मेव जयते को लेकर कद दी बड़ी बात, बोले- 'मैं शो करने से ज्यादा...'
IPL Final: स्टेट टीम में हुई बेइज्जती, फिर बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट छीना, अब दिया मुंहतोड़ जवाब
गर्मी में फ्रिज नहीं हो रहा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल, आजमाएं ये ट्रिक्स, बढ़ जाएगी कूलिंग, बचेंगे सर्विसिंग के पैसे