रिपोर्ट: अनुज गौतम
सागर: सड़कों से लेकर खेत, खलिहान, मकान, दुकान तक बिछी सफेद चादर को देखकर आप इसे कश्मीर या शिमला न समझें. ये तस्वीरें सागर जिले की हैं, जहां किसानों की मेहनत पर फिरे पानी की गाथा यह तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं. बुंदेलखंड सहित सागर जिले में पिछले 4 दिनों से मौसम कहर बरपा रहा है.
तेज हवाओं और बारिश के साथ हो रही भारी ओलावृष्टि ने किसानों की सारी फसलें तहस-नहस करके रख दी हैं. खेतों में खड़ी फसलें चौपट हो गईं, तो कटई के लिए पड़ी फसलें मिट्टी में मिल गईं. सागर जिले की नरयावली, सुरखी, खुरई, रहली, बीना, देवरी विधानसभा के सैकड़ों गांव ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं राहतगढ़-खुरई रोड पर इतने ओले गिरे की सड़क शिमला जैसी नजर आने लगी.
सड़कों पर ओलों से बर्फ की सफेद चादर बिछ गई तो वहीं खेतों की हरी पीली फसलें भी सफेद चादर में लिपटी नजर आईं. यहां पर करीब आधा घंटे तक झमाझम बारिश के साथ बेर के आकार के बड़े ओले गिरे. ऐसे ही कुछ नजारे रहली विधानसभा के तहत आने वाले गिरवर, आपचंद और नयाखेड़ा, छिरारी सहित कई गांवों मे देखने को मिले, नरयावली के जरुआखेड़ा ईश्वरवारा तोड़ा पाली, सनोधा गांव में पककर खड़ी गेहूं की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई.
सरकार भी कितनी मदद करेगी…
किसानों का कहना है कि फसल की पैदावार से वे बच्चों की पढ़ाई, बेटी का विवाह, बिजली का बिल, ट्रैक्टर की किस्त, साहूकार का कर्ज चुकाने, बीमारी का इलाज और ना जाने क्या-क्या पूरा करने की उम्मीद बांधे बैठे हुए थे, लेकिन उनके सारे अरमान बारिश ने बर्बाद कर दिए. आसमान से बरसी आफत ने सब कुछ चौपट कर दिया. अब रोने के सिवाय वे कुछ और कर नहीं सकते हैं. उन्हें सरकार से राहत राशि के रूप में मुआवजा मिलने की उम्मीद है. लेकिन सरकार भी कितनी राशि देगी जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कैसे होगी.
अगले 24 घंटे में खतरा बरकरार
हालांकि, ओलावृष्टि के बाद जिला प्रशासन ने सर्वे दल गठित किए हैं, जिसमें एसडीएम, कृषि अधिकारी, पटवारी की टीम मिलकर मौके पर पहुंचकर जांच प्रतिवेदन तैयार कर रहे हैं. आसमान से बरस रही आफत को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण पूर्वी हवाएं चलने के साथ ही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, जिसकी वजह से कम दबाव वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं. उन्होंने अगले 24 घंटे भी ऐसे ही खतरे वाले बताए हैं. जिसमें तेज हवाओं के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है.
.
Tags: Mp news, MP weather, Sagar news
PHOTOS: एमके स्टालिन ने उठाया जापानी बुलेट ट्रेन का लुत्फ, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, जताई यह इच्छा
बेहद चमत्कारी है लाल केला, कैंसर जैसी 5 बीमारियों के खतरे को करता है कम, हड्डियों को रखता है लोह की तरह सख्त
सुप्रीम कोर्ट से साढ़े तीन गुना विशाल है झारखंड हाईकोर्ट का नया परिसर, देखें अब तक की अनदेखी तस्वीरें