Sagar News: सागर की गल्ला मंडी में अचानक 7 फीट का अजगर निगल आया. उसे देखते ही काम कर रहे मजदूरों के बीच हड़कंप मच गया, (Photo-News18)
सागर. सागर की गल्ला मंडी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब काम कर रहे मजदूरों के बीच 7 फीट का अजगर दिखाई दिया. अजगर देख मजदूरों के बीच अफरातफरी मच गई. लोग जैसे-तैसे संभले और स्नैक कैचर को बुलाकर अजगर का रेस्क्यू कराया. जब तक अजगर का रेस्क्यू नहीं हुआ, तब तक लोगों की सांसें अटकीं रहीं. 7 फीट का अजगर लंबी दूरी से भी हमला कर सकता है. वह अपने से ज्यादा वजन के शख्स को किसी भी तरह की हानि पहुंचा सकता है. उसके रेस्क्यू के बाद किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही यह वायरल हो गया.
जानकारी के मुताबिक, सागर के खुरई रोड स्थित गल्ला मंडी के पास प्लाटिंग चल रही थी. कई मजदूर यहां काम कर रहे हैं. 2 फरवरी को जब मजदूरों ने मौके पर जरा सी खुदाई की तो उन्हें झाड़ियों में जबरदस्त बड़ा अजगर दिखाई दिया. उसे देखते ही मजदूर डर गए और मौके से पीछे हट गए. इस बीच अजगर मिट्टी से चिपका रहा. सभी मजदूर काम छोड़कर एक तरफ खड़े हो गए.
सागर
झाड़ियों में छिपे बैठे 7 फीट अजगर को देख मजदूरों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर स्नेक कैचर ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। मामला सागर के खुरई रोड स्थित गल्ला मंडी के पास चल रही प्लाटिंग का है pic.twitter.com/UNxilPJT5p— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) February 3, 2023
फरमानः गांव की लड़की की फोटो और वीडियो बनाकर अपलोड किया तो 10 हजार का जुर्माना
मजदूरों के बीच मचा हड़कंप
मजदूरों के बीच हड़ंकप मच गया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अपनै मैनेजर को दी. मैनेजर ने फोन करके स्नैक कैचर अकील बाबा को बुला लिया. अकील बाबा मौके पर पहुंचे तो देखा कि अजगर झाड़ियों के बीच छिपा बैठा था. उन्होंने उसका रेस्क्यू शुरू किया. रेस्क्यू के दौरान अजगर ने मिट्टी को काफी मजबूती से पकड़ रखा था. इस वजह से उसे पकड़ने में स्नेक कैचर अकीलब बाबा के भी पसीने छूट गए.
इस वजह से बाहर निकला अजगर
उन्होंने मशक्कत करके अजगर को पकड़ा. अकील बाबा ने बताया कि गल्ला मंडी के पास महेश बिलहरा वालों की प्लाटिंग चल रही थी. यह अजगर वहीं झाड़ियों में छिपा हुआ था. यह अजगर करीब 7 फीट लंबा है. उन्होंने बताया कि ठंड के कारण धूप लेने या भूख लगने पर शिकार करने के लिए अजगर बाहर आया होगा. अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mp news, Sagar news