होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Viral Video: बस में लोगों के साथ सफर करता रहा जानलेवा खतरा! 35 किमी बाद चीखा यात्री तो मची अफरातफरी

Viral Video: बस में लोगों के साथ सफर करता रहा जानलेवा खतरा! 35 किमी बाद चीखा यात्री तो मची अफरातफरी

X
यात्री

यात्री बस में सांप का रेस्क्यू करते स्नैक कैचर 

Sagar News : कल्पना करके देखिए कि घंटों तक आप बस में बैठे रहें और पता चले कि उसी बस में खतरनाक सांप भी है, वो भी सीट से ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट : अनुज गौतम

    सागर. यात्रियों से भरी खचाखच बस और जब उस में अचानक साक्षात काल दिखाई दिया तो लोगों के होश उड़ गए, बस से उतरने के लिए यात्रियों में होड़ मच गई. देखते ही देखते चंद मिनट में पूरी बस खाली हो गई. इसके बाद एक्सपर्ट स्नेक कैचर (Snake Catcher) को सूचना देकर मौके पर बुलवाया गया. स्नेक कैचर ने सांप को पकड़ा जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. गनीमत यही रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया क्योंकि बस लंबी दूरी तय करके आई थी.

    मामला बुंदेलखंड के सागर जिले का है, जहां राहतगढ़ से 35 किलोमीटर तक का सफर करते हुए यह सांप सागर आ पहुंचा जैसे ही स्टैंड पर बस पहुंची तो अचानक एक यात्री को पीछे की तरफ बनी सीट से लगकर सरकता हुआ कुछ दिखाई दिया. सांप को देखते ही यात्री चीख उठा और जब दूसरे यात्रियों ने सुना कि बस में सांप है तो अफरा-तफरी मच गई. दोनों ही तरफ के गेट से यात्री उतरने लगे. बस को खाली कर दिया गया.

    मौके पर सांप पकड़ने में एक्सपर्ट लक्ष्मण पवार पहुंचे. कुछ मिनटों की मशक्कत के बाद उन्होंने उस खतरनाक सांप को पकड़ लिया. सांप देखने के लिए बस स्टैंड पर यात्री फिर एकत्रित हो गए. पवार ने बताया कि बस में निकले सांप की लंबाई 5 फीट से ज्यादा है और यह घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप है.

    अब वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

    प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक महक ट्रैवल्स की बस सुबह राहतगढ़ से यात्रियों को लेकर निकली थी. कई जगह रुकी लेकिन किसी की नजर सीट में चिपके सांप पर नहीं गई. गनीमत रही कि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा क्योंकि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. वहीं बस स्टैंड पर भी दर्जनों यात्री मौजूद थे. रेस्क्यू के दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया.

    Tags: Sagar news, Snake Rescue, Viral video

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें