रिपोर्ट – अनुज गौतम
सागर. चैत्र महीने की शुरुआत होते ही जहां मां आदिशक्ति दुर्गा की आराधना उपासना का पर्व नवरात्रि शुरू हो जाता है. वहीं इस दिन से ही हिंदू नव वर्ष का भी शुभारंभ हो जाता है. पंचांग के अनुसार इस बार नव सत संवत्सर 2080 शुरू हो गया है. पंचांग भी चैत्र महीने से उपयोग में आता है. इस तरह से इस पर्व को हर्ष उल्लास और उत्साह के साथ हिंदुओं के द्वारा इसे मनाया जाता है.
चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पूर्व संध्या पर सागर में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल हुए जो अपनी अपनी बाइक पर भगवा झंडा लगाए हुए थे. हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर निकाली गई वाहन रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
काफी संख्या में सम्मिलित हुए युवा
पीटीसी मैदान से प्रारम्भ हुई रैली सिविल लाइन, काली चरण चौराहा, लाल स्कूल गोपालगंज, रामआश्रम, तीन बत्ती, कटरा मस्जिद,विजय टाकिज़, रेलवे ओवर ब्रिज, भगवान गंज, कबूला पुल, सदर होते हुए डी एन सी बी स्कूल मैदान मे भारत माता की आरती के उपरांत समाप्त हुई. यह रैली प्रत्येक वर्ष हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित की जाती रही हैं जिसमे बड़ी संख्या मे सागर नगर, सदर एवं मकरोनिया क्षेत्र के युवा एवं वरिष्ठ जन, सामाजिक कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए.
वाहनों पर हुई पुष्पवर्षा
एक तरफ जहां वाहन रैली पर पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया जा रहा था तो दूसरी तरफ जगह-जगह हिंदुओं के द्वारा स्टॉल लगाकर इसका स्वागत अलग-अलग तरीकों से किया जा रहा था. कहीं पर प्रसादी के रूप में फल रखे हुए थे तो कहीं पर खीर का वितरण हो रहा था. धर्म प्रेमी बंधुओं के द्वारा हिंदू नव वर्ष का जोरदार स्वागत किया गया.
हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि जिस तरह से कैलेंडर ईयर शुरू होने पर लोग नए साल को सेलिब्रेट करते हैं. उसी तरह हम लोग हिंदू नव वर्ष शुरू होने पर उसी उत्साह और उमंग के साथ हम अपने त्यौहार को गर्व के साथ मनाते हैं. हम अपने नए साल को नए जोश के साथ मनाते हैं. इसलिए भगवा झंडा का भी वितरण किया गया. ताकि लोग इन झंडों को नवरात्रि के दिनों में अपने घरों पर लगाएं और माता शक्ति की आराधना करें उपासना करें.
.
Tags: Madhyapradesh news, Sagar news
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल