मध्य प्रदेश (madhya pradesh)में पटवारियों की हड़ताल (patwaris strike)ख़त्म हो गयी है. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से चर्चा के बाद पटवारियों ने ये एलान किया. कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी के बयान के बाद से ये लोग हड़ताल पर हैं. मंत्री पटवारी ने अपने बयान में पटवारियों को भ्रष्ट बताया था.
मध्यप्रदेश शासन के मंत्री जीतू पटवारी ने कुछ दिन पहले अपने एक बयान में पटवारियों को भ्रष्ट बता दिया था. बाद में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी मंत्री पटवारी की बात का समर्थन कर दिया था. ये बयान पटवारियों को नागवार गुजर गयी. मंत्री के बयान के विरोध में मध्यप्रदेश का पटवारी संघ के आव्हान पर प्रदेश भर के पटवारी हड़ताल पर चले गए थे. उन लोगों ने विरोध स्वरूप अपने बस्ते तहसील कार्यालय में जमा करा दिए थे और काम बंद कर दिया था.
रविवार को राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के हस्तक्षेप ओर जीतू पटवारी की माफ़ी के वाद पटवारी संघ ने हड़ताल खत्म करने का एलान कर दिया था.लेकिन मंत्री जीतू पटवारी ने फिर माफी न मांगने पर एक बयान दे दिया और पटवारी फिर गुस्सा होकर हड़ताल पर लौट गए.
आज सागर में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से पटवारी संघ ने मुलाकात की. चर्चा के बाद उसके बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गयी. मंत्री गोविंद सिंह ने पीसी में कहा सब कुछ ठीक है.पटवारी संघ की मांगों को सीएम कमलनाथ तक पहुंचा दिया गया है. पटवारी संघ ने भी उनके आश्वासन पर एतबारर जताते हुए हड़ताल खत्म करने का एलान किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 07, 2019, 14:14 IST