Sagar Nagar Nigam News: एमपी के सागर जिले में कुत्ता रखने पर टैक्स लग सकता है. (Photo-News18)
सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले में लोगों को ‘डॉग-टैक्स’ भी देना होगा. ये टैक्स वे लोग देंगे जिन्हें कुत्ता रखने का शौक है. दरअसल जिले में कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ गई हैं. नगर निगम परिषद की साधारण सभा की बैठक में इस मुद्दे को रखा गया. इसी बैठक में सर्वसम्मति से कुत्ता मालिकों से डॉग-टैक्स वसूलने का फैसला हुआ. कर निर्धारण और वसूली का प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मेदारी निगम प्रशासन को सौंपी गई है. प्रशासन प्रस्ताव परिषद के सामने पेश करेगा. डॉग-टैक्स वसूलने वाला सागर नगर निगम मध्य प्रदेश का पहला निकाय होगा.
इस निर्णय को लेकर निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि शहर में कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की शिकायतें आ रही थीं. निगम परिषद बैठक में भी यह मामला उठा.इस पर सभी पार्षदों ने कर वसूलने और आवारा कुत्तों की संख्या में कमी लाने को लेकर सुझाव दिए. कुत्ता पालने वालों से कर वसूलने के सुझाव पर सहमति बन गई. अब निगम प्रशासन कार्ययोजना तैयार करेगा. अनुमोदन के बाद टैक्स वसूली चालू हो जाएगी. निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि लोग कुत्ता पालते हैं, लेकिन वे घर के बाहर सड़क पर गंदगी भी करवाते हैं. इस दौरान पालतू कुत्तों द्वारा राहगीरों को काटने की घटनाएं भी सामने आई हैं.
निगम अधिकारी तैयार करेंगे कार्य योजना
बैठक में सभी पार्षदों का कहना था कि शहर में कुत्तों की संख्या और उनके द्वारा राहगीरों को काटे जाने की घटनाओं में अचानक वृद्धि हुई है. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि देशी और विदेशी कुत्ता पालने वालों से अलग-अलग दर से कर लिया जाए. इसके अलावा बेसहारा कुत्तों को पकड़ने से लेकर छोड़ने के संबंध में अलग से निगमअधिकारियों द्वारा विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए.
.
Tags: Mp news, Sagar news
जब कमल हासन ने आमिर खान पर साधा निशाना, सत्य मेव जयते को लेकर कद दी बड़ी बात, बोले- 'मैं शो करने से ज्यादा...'
IPL Final: स्टेट टीम में हुई बेइज्जती, फिर बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट छीना, अब दिया मुंहतोड़ जवाब
गर्मी में फ्रिज नहीं हो रहा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल, आजमाएं ये ट्रिक्स, बढ़ जाएगी कूलिंग, बचेंगे सर्विसिंग के पैसे