होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'बेटों को होगी आरक्षण की जरूरत'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'बेटों को होगी आरक्षण की जरूरत'

सागर में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

सागर में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

उन्होंने कहा कि जिस गति से हमारी बेटियां आगे बढ़ रही हैं, लोग कई बार व्यंग्यात्मक रूप से कहते हैं कि आने वाले समय में र ...अधिक पढ़ें

    मध्य प्रदेश के सागर जिले के डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जिस गति से हमारी बेटियां आगे बढ़ रही हैं, तो लोग कई बार व्यंग्यात्मक रूप से कहते हैं कि आने वाले समय में रिजर्वेशन की जरूरत बेटियों को नहीं, बेटों को होगी. उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज की हमारी बेटियां देश के गौरव को आगे बढ़ा रही हैं.

    राष्ट्रपति ने कहा कि आज यहां जिन मेधावी विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए गए हैं, उनमें बालिकाओं की संख्या अधिक होना प्रसन्नता का विषय है, ये बेटियों के आगे बढ़ने का प्रमाण है.

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि सागर विश्वविद्यालय डॉ. हरिसिंह गौर की तपस्या का प्रतिफल है, उन्होंने अपनी मेधा से जहाँ देश के विभिन्न पदों को सुशोभित किया, वहीं अपनी सारी जमा पूंजी से इस विवि का निर्माण कर देश को मेधावी विद्यार्थी देते रहने का मार्ग बनाया.

    उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सिर्फ भौगोलिक दृष्टि से ही देश का हृदय प्रदेश नहीं है, बल्कि यहां की संस्कृति, परम्परा, राजनीतिक चेतना सहित शिक्षा के प्रकाश के चलते ये देश की धड़कन है.

    बाबा साहेब भीमराव रामजी आंबेडकर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर भी इसी मध्यप्रदेश के रत्न थे. बाबा साहेब शिक्षा के प्रबल समर्थक थे. विशेषकर समाज के कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा वे अनिवार्य मानते थे.

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने जनकल्याण की अनेकों योजनाएं बनाई हैं. उन्होंने कहा कि सही मायने में आधुनिक सोच वह है जिसमें कमजोर वर्गों के कल्याण का विशेष ध्यान रखा जाए.

    बता दें कि सागर स्थित डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में 42 साल बाद दीक्षांत समारोह हो रहा है. इस अवसर पर समारोह में राष्ट्रपति मुख्य अतिथि थे. समारोह में मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे.

    Tags: Madhya pradesh news, Ramnath kovind, Sagar news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें