अनुज गौतम
सागर. बुंदेलखंड के सागर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा लगेगी. यह प्रतिमा पीतल या अष्टधातु से निर्मित की जाएगी. यह बुंदेलखंड की पहली और इकलौती ऐसी प्रतिमा बनने जा रही है. इस अदभुत प्रतिमा की खासियत यह रहेगी कि इसे आराध्य मानने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा अपने दान से बनवाया जाएगा. श्रद्धालुओं से अपील की गई कि घर के टूटे पीतल, कांसा धातु के बर्तन दान करें, लेकिन लोगों में आस्था ऐसी कि कई सोना, चांदी भी दान कर रहे हैं. श्रद्धालुओं को बाकायदा इसकी रसीद भी दी जा रही है.
इस प्रतिमा का निर्माण शहर के धर्म श्री इलाके में विराजे बालाजी मंदिर परिसर में किया जाएगा. मंदिर समिति के लोगों के द्वारा ही अपील के बाद श्रद्धालु दान करने पहुंचते है. मंदिर के बाबा प्रकाश चंद बताते हैं “1-1 भक्त उनका इतना सक्षम है कि वह अकेला ही भगवान राम की 51 फीट की मूर्ति जब चाहे तब निर्माण करवा सकता है. लेकिन जब हजारों लाखों श्रद्धालुओं द्वारा इस प्रकार अपने घर से लाई हुई किसी वस्तु का दान दिया जाएगा तो उनमें भाव रहेगा कि इस मूर्ति में हमारा भी सहयोग है. भव्य और आकर्षक प्रतिमा लगेगी, राम नाम का जप करते हुए परिक्रमा लगाई जाएगी.”
बाबा ने बताया कि भक्तों द्वारा पीतल और कांसे के बर्तन के साथ ही सोने और चांदी का भी दान किया जा रहा है. कई लोगों में इतनी श्रद्धा है कि यदि घर में पुराने टूटे बर्तन नहीं हैं, तो नए बर्तन खरीदकर दान करके जा रहे हैं. बालाजी की कृपा से जल्द ही आराध्य श्री राम की प्रतिमा यहां स्थापित हो जाएगी. पिछले 1 साल से यहां पर टूटे फूटे बर्तनों को एकत्रित किया जा रहा है.
.
Tags: Ram Mandir, Sagar news