होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Sagar News: स्कूली छात्रा ने रिपोर्टर बन बेबाकी से दागे सवाल, एसपी हो गए हैरान

Sagar News: स्कूली छात्रा ने रिपोर्टर बन बेबाकी से दागे सवाल, एसपी हो गए हैरान

X
एसपी

एसपी का इंटरव्यू करते स्कूली छात्रा

सरकारी स्कूल की एक छात्रा जब हाथ में माइक लेकर सागर एसपी के सामने पहुंची तो वह भी चकित रह गए. रिपोर्टर बनकर आई इस छात्र ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अनुज गौतम

सागर: सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा जब हाथ में माइक लेकर एसपी के सामने पहुंची तो वह भी चकित रह गए. रिपोर्टर बनकर आई इस छात्रा ने बिंदास अंदाज में एसपी तरुण नायक से कहा कि मैं आपका इंटरव्यू लेना चाहती हूं. बच्ची की बेबाकी से प्रभावित एसपी ने तुरंत हामी भर दी. सरकारी स्कूल की इस छात्रा ने सागर एसपी तरुण नायक का जोरदार इंटरव्यू किया.

लगभग 15 मिनट के साक्षात्कार में छात्रा माही प्रजापति के द्वारा कई सवाल दागे गए. जिनका उन्होंने उचित जवाब दिया. एक प्रश्न का जवाब देते हुए एसपी ने कहा कि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और नौकरी भी लग गई थी. वह यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे. नौकरी की वजह से तैयारी में परेशानी आ रही थी तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी. फिर दूसरे अटेंप्ट वह में यूपीएससी क्रैक कर पुलिस अधिकारी बने.

स्कूल की पहल
बता दें कि पं. रविशंकर शुक्ल कन्या उ.मा.वि. में प्रत्येक माह छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए यहां के प्राचार्य डाॅ. महेंद्र प्रताप तिवारी के मार्गदर्शन में शिक्षकों के सहयोग से छात्राओं द्वारा एक पत्रिका बनाई जाती है. इसके तहत प्रत्येक माह किसी विशिष्ठ व्यक्ति का साक्षात्कार स्कूल की छात्राओं में से किसी छात्रा द्वारा लिया जाता है. इस बार कक्षा 11वीं की छात्रा माही प्रजापति को सागर एसपी तरुण नायक का साक्षात्कार लेने का अवसर मिला.

युवाओं को दिया संदेश
साक्षात्कार के दौरान युवाओं को संदेश देते हुए एसपी तरुण नायक ने कहा कि युवा जिस क्षेत्र में जो भी करें, मन लगाकर उत्कृष्ट करें, जिस फील्ड में आपका मन लगता है, उस क्षेत्र में कार्य करें, एक अच्छे नागरिक बनें और सभी नियमों का पालन करें.

Tags: Mp news, Sagar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें