सागर. नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सागर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कांग्रेस ने संबल सहित कई लोक-कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थी. पार्षदों को मैं अधिकार देता हूं कि चाहे संबल योजना हो, मुफ्त राशन की बात हो या आवास की, वे खुले हाथ से जनता को लाभ दें. इन योजनाओं के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दूंगा. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भूल से कांग्रेस का महापौर मत चुन लेना, वार्ना सागर का विकास रुक जाएगा. कांग्रेस के लोग विकास का सारा पैसा खा जाएंगे. उन्होंने बीजेपी महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनता का आशीर्वाद मांगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां रोड शो किया. सागर के पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड से शुरू हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जनआशीर्वाद यात्रा रोड शो के रूप में शहर की प्रमुख सड़कों से गुजरी. उनके साथ नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह,राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव सहित जिले के विधायक और महापौर प्रत्याशी संगीता तिवारी ने भी जनता का अभिवादन कर वोट मांगे. शहर में करीब 10 किलोमीटर के रूट पर मुख्मयंत्री चौहान का कई जगह स्वागत किया गया. रोड शो के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने तुलसीनगर में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भोपाल में ग्लोबल पार्क बन रहा है, उसका नाम हमने संत रविदास पार्क रखा है. सरकार विकास के कार्यों के लिए आती है. बीजेपी ने सागर में सड़क, पुल पुलिया, सौंदर्यीकरण सहित कई काम किए हैं.
कांग्रेस का विकास से लेना-देना नहीं- सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहाने ने जनता से कहा कि ये काम कांग्रेस ने कभी नहीं किए. कांग्रेस को विकास से लेना-देना नहीं है. कांग्रेस की सरकार आई, 15 महीने कमलनाथ रोते रहे कि मेरे पास पैसा नहीं है, लेकिन मामा आया और खजाना खोल दिया.
सागर में धनीराम अहिरवार को जिंदा जला दिया गया था. बीजेपी ने आंदोलन किया था. मैं खुद आंदोलन में भाग लेने आया था. मैंने मांग की थी कि उस परिवार को पैसा दिया जाए. लेकिन, कांग्रेस ने उस परिवार को कुछ नहीं दिया. फिर जब मैं सीएम बना तो बीजेपी की सरकार ने उस परिवार को दस लाख रुपये दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mp news, Sagar news