होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Success Story: कड़कनाथ की 'कृपा' से युवक बना लखपति, साल भर में कर रहा 6 लाख की कमाई

Success Story: कड़कनाथ की 'कृपा' से युवक बना लखपति, साल भर में कर रहा 6 लाख की कमाई

X
पोल्ट्री

पोल्ट्री फॉर्म में कड़कनाथ

Sagar News: कड़कनाथ मुर्गे लाकर छोटा सा कारोबार शुरू करने वाला नीरज आज महीने का 50000 कमा रहा है. बताया कि आज उसे एक मु ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अनुज गौतम

सागर: कोरोना काल में घर बैठे 20 साल के युवक ने कड़कनाथ मुर्गे लाकर उन्हें बेचने का काम शुरू किया. धीरे-धीरे उसका काम बढ़ने लगा. आज वह 50 हजार रुपये महीने की कमाई करने लगा है. अभी उसका एक पोल्ट्री फार्म है, लेकिन उसमें मुर्गों के लिए जगह कम पड़ने की वजह से दूसरा फार्म खोलने की तैयारी कर रहा है.

बता दें कि बुंदेलखंड के सागर मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर स्थित सेमरा बाग के नीरज पटेल के द्वारा मुर्गों की खरीद बिक्री की जा रही है. अपने इस व्यापार को लेकर नीरज बताता है कि उसने झाबुआ से 50 नग लाकर इसकी शुरुआत की थी. शुरुआत में ही उसे एक कड़कनाथ पर 300 से 400 रुपये तक की बचत होने लगी थी. धीरे-धीरे लोगों को जैसे-जैसे पता चला तो इनकी डिमांड बढ़ती गई.

ऑनलाइन आ रहे ऑर्डर
आज वह 1 महीने में लगभग 1000 मुर्गों की बिक्री करने लगा है. उसके फॉर्म में कड़कनाथ के अलावा देसी ओरिजिनल सोनाली सहित अन्य ब्रीड के मुर्गे भी उपलब्ध हैं. साथ ही 60 रुपये में एक चूजा मिलता है, लेकिन वह बड़ा होकर 600 से 800 रुपये तक में बिक जाता है. बताया कि अब मुर्गों और चूजों की सप्लाई दूर-दूर तक होने लगी है. सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर भी उसके पास आते हैं.

होम डिलीवरी भी
नीरज के द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है. वहीं इन मुर्गों के देसी अंडे भी काफी अच्छी दर पर जाते हैं. अभी वह बाबूजी कड़कनाथ पोल्ट्री फार्म से इसको संचालित कर रहा है. युवा के 3 साल पहले शुरू किए गए काम की वजह से आज वह मालामाल हो रहा है

Tags: Mp news, Sagar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें