होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /...अब मोबाइल पर आसपास के लोग सुन सकेंगे आपकी बातचीत, जानिए जुगाड़ से बनी डिवाइस की खासियत

...अब मोबाइल पर आसपास के लोग सुन सकेंगे आपकी बातचीत, जानिए जुगाड़ से बनी डिवाइस की खासियत

X
युवक

युवक जिसने डिवाइस तैयार की 

Sagar News: मुकेश ने यह भी दावा किया है कि अगर कोई मोबाइल कंपनी उससे संपर्क करें और वह अपना अविष्कार उसी बताएगा तो यह ब ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अनुज गौतम

सागर. बुंदेलखंड के सागर में इलेक्ट्रिकल ट्रेड से आईटीआई करने वाले एक युवक ने आईपीएस एड्रेस पर चलने वाली डिवाइस तैयार की है. उसका दावा है कि अगर उसको फोन में फिट कर दिया जाए तो किसी दूसरे की बात को आसानी से सुना जा सकता है, साथ ही उसके आसपास कितने लोग हैं कौन लोग हैं और क्या बातचीत कर रहे हैं कहां पर हैं उनके नाम नंबर एड्रेस सब कुछ आसानी से कुछ ही मिनटों में उपलब्ध हो जाएगा.

युवक ने इस डिवाइस का डेमो सागर पुलिस के अधिकारियों को भी दिखाया है. डिवाइस बनाने वाले युवक का कहना है कि अभी जीपीएस तकनीक पर काम किया जाता है, लेकिन उसने भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए आईपीएस तकनीक पर यह सॉफ्टवेयर तैयार किया है. युवक का दावा है कि यह डिवाइस पुलिस और सेना के लिए अपराधियों को पकड़ने में बड़ा ही कारगर साबित हो सकता है.

सागर के रहने वाले मुकेश कुमार ने बताया कि अभी होम थिएटर में सीपीयू कैमरा और अन्य चीजें इंस्टॉल की गई हैं. मोबाइल के जैसे एक अन्य डिवाइस आईपी एड्रेस पर तैयार की गई है, जिसे इस से कनेक्ट किया गया है. इंटरनेट के माध्यम से जैसे ही यह डिवाइस चालू की जाती है तो 100 मीटर के दायरे में जितने भी मोबाइल फोन होते हैं उसका डाटा इसमें एक्सेस हो जाता है. इसके लिए वह मेमोरी कार्ड भी लगाए हुए हैं एक मेमोरी कार्ड में 5-6 दिन तक का रिकॉर्ड आराम से रखा जा सकता है, इसे बनाने में 40 से 50,000 रुपए तक का खर्चा आया है.

मुकेश ने यह भी दावा किया है कि अगर कोई मोबाइल कंपनी उससे संपर्क करें और वह अपना अविष्कार उसी बताएगा तो यह बहुत ही सस्ता पड़ेगा. जिसकी लागत महज 2 से 3 हजार रुपए ही रह जाएगी. डेमो देखने के बाद अधिकारियों ने उससे कुछ और जवाब भी मांगे हैं.

युवक के आविष्कार को लेकर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा का कहना है कि युवक के द्वारा जो प्रयास किया गया है वह अच्छा है, लेकिन इनमें से अधिकतर चीजें पुलिस के पास पहले से ही हैं. कुछ चीजें नई बताई हैं, जिनका प्रैक्टिकल के तौर पर उत्तर मांगा है, जिनके मिलने के बाद ही कुछ आगे कहा जा सकता है.

Tags: Crime News, Indian army, Madhya pradesh Police, MP Police, Sagar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें