रिपोर्ट- अनुज गौतम
सागर. किसी बड़े नेता, अभिनेता के साथ आपने लोगों को सेल्फी लेने के लिए जद्दोजहद करते हुए तो खूब देखा होगा. लेकिन क्या कभी ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के लिए दीवानगी देखी है. अगर नहीं तो हम आपके लिए युवाओं की ऐसी ही दीवानगी बताने जा रहे हैं जिनमे वंदे भारत एक्सप्रेस के संग फोटो खींचने और वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने की भी होड़ दिखी.
दरअसल रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस तय समय से कुछ मिनट की देरी पर बीना रेलवे स्टेशन पहुंची जहां ट्रेन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. यह प्लेटफॉर्म के बिल्कुल किनारे पर खड़े होकर सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए. हालांकि इस दौरान आरपीएफ का बल सक्रिय रहा जो ट्रेन के आते ही एक्टिव हो गया और लोगों को किनारे से थोड़ा दूर करते हुए भी दिखा.
ट्रेन के आने से लेकर जब तक ट्रेन रुकी रही तब तक लोग उसके साथ सेल्फी लेते रहे फोटो खिंचवाते रहे वीडियो बनाते रहे वीडियो कॉल पर अपने घर वालों को भी ट्रेन को दिखाते रहे. युवाओं का कहना था कि नई दो पहिया चार पहिया 10 पहिया वाहन तो लोगों ने खूब देखे हैं लेकिन ऐसी ट्रेन पहली बार देखी है इसलिए नई ट्रेन के साथ सेल्फी ले रहे हैं और ऐसे यादगार बना रहे हैं.
वंदे भारत एक्सप्रेस का बीना में स्टॉपेज नहीं है, लेकिन पहले दिन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली जाते समय बीना में इसे रोका गया था, जहां पर इस का भव्य स्वागत किया गया. रेलवे प्रबंधन के द्वारा लोगों को आमंत्रित किया गया था वंदे भारत एक्सप्रेस स्वागत करने को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया.
वंदे भारत का दीदार करने आए लोगों में छोटे- छोटेबच्चों से लेकर 80 साल तक के बुजुर्ग शामिल थे, लेकिन सबसे बड़ी संख्या युवाओं की ही थी जो सबसे ज्यादा सेल्फी में मशगूल दिखाई दिए. वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ सेल्फी लेने और फोटो खींचने के अंदाज को देखकर आप भी यही कहेंगे कि वाह! क्या दीवानगी है.
.
Tags: Indian railway, Irctc, Madhya pradesh news, Sagar news, Selfie, Vande bharat, Vande bharat train
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था