इंदौर. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों इंदौर (Indore) में अपने आने वाली फिल्म लुका-छिपी 2 की (Film luka chuppi-2) शूटिंग कर रही हैं. अपने शूटिंग के बिजी शेड्यूल के बीच वक्त निकालकर सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पहुंचीं. सारा ने मंदिर में होने वाली आरती में भी हिस्सा लिया. एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर भी की हैं, जिसमें वो अपनी मां अमृता के साथ मंदिर में बैठी नजर आ रही हैं.
सारा जब मंदिर पहुंचीं तो उन्होंने मास्क लगाया था, इस वजह से पुजारी उन्हें पहचान नहीं पाए. जब संकल्प के दौरान पुजारी ने नाम पूछा तब पता चला. सारा ने मंदिर के पुजारियों से आशीर्वाद लिया और कुछ फोटो भी खिंचवाए. इस दौरान उनकी मां अमृता सिंह भी उनके साथ मौजूद थीं.
सारा अली खान ने भगवान गणेश के साथ ली सेल्फी
खजराना मंदिर पहुंचकर सबसे पहले सारा ने भगवान गणेश के दर्शन किए. फिर पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा अर्चना की. उन्होंने भगवान गणेश से अपनी आने वाली फिल्म लुकाछुपी-2 की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा. मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि सारा अली खान मंगलवार शाम करीब 6 बजे खजराना गणेश मंदिर पहुंची थीं. उन्होंने यहां 10-15 मिनट बिताए. उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह भी थीं. उन्होंने कैंपस में बने सभी मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन किए. सारा ने भगवान गणेश के साथ सेल्फी भी ली. जब संकल्प करते समय नाम पूछा गया तो सारा अली खान ने अपना नाम बताया.
ये भी पढ़ें: सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म की शूटिंग के दौरान हंगामा, छात्रों ने काटा बवाल
महाकाल के किए थे दर्शन
इससे पहले सारा अली खान ने शनिवार को मां अमृता सिंह के साथ महाकाल के दर्शन किए थे. उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप किया था. इधर, महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में सारा अली खान के बैठने पर बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहना था कि कोरोना के कारण मंदिर समिति का नियम है कि नंदी हॉल में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. गर्भगृह में भी भक्तों का प्रवेश बंद रहेगा. नियमों के बावजूद अभिनेत्री सारा अली खान, उनकी मां अमृता और उनकी टीम को नंदी हॉल में आने दिया गया. यह नियमों के खिलाफ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore news, Sara Ali Khan