होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP Police : सतना में 2 थानों को मिला ISO अवार्ड, पुलिसकर्मियों में हर्ष का माहौल, आईजी ने दिया बधाई

MP Police : सतना में 2 थानों को मिला ISO अवार्ड, पुलिसकर्मियों में हर्ष का माहौल, आईजी ने दिया बधाई

X
दोनो

दोनो थाना प्रभारियों को सौपा गया iso अवार्ड

जिले के दो थानों, सिविल लाइन थाना और बरौंधा थाना को आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है. इन थानों को पूर्व में आईएसओ टीम द ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : प्रदीप कश्यप

सतना जिले के दो थानों, सिविल लाइन थाना और बरौंधा थाना को आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है. इन थानों को पूर्व में आईएसओ टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था जिसमें टीम ने थानों के रखरखाव और व्यवस्थाओं की जांच की थी. निरीक्षण के बाद शुक्रवार को दोनों थानों को आईएसओ अवार्ड से नवाजा गया. थानों में निरीक्षक शाखा, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, शस्त्र शाखा, लॉकअप, शिकायत शाखा और कंप्यूटर कक्ष का रखरखाव पूरी तरह से व्यवस्थित पाया गया था. साथ ही, यदि कोई फरियादी या पीड़ित थाने में अपनी शिकायत दर्ज करने आता है तो उसकी शिकायत दर्ज करने और उसे बैठने की व्यवस्था भी ठीक से होती है.

आज रीवा जोन के आईजी केपी वेंकटेश्वर राव एवं डीआईजी मिथिलेश शुक्ला सतना के सिविल लाइन थाने में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहर के सिविल लाइन थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी एवं आंचलिक क्षेत्र के बरौंधा थाना प्रभारी आशीष धुर्वे को आईएसओ सर्टिफिकेट सौंपा, इसके अलावा आईजी केपी वेंकटेश्वर राव ने पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए. गौरतलब है कि सतना में इससे पहले सतना पुलिस लाइन को आईएसओ अवार्ड से नवाजा जा चुका है और अब पहली बार थानों को आईएएस अवार्ड से नवाजा गया है.

सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई
इस बार के बारे में आईजी केपी वेंकटेश्वर राव ने बताया कि सतना पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दो थानों को आईएसओ अवार्ड प्राप्त हुआ है, उनके मार्गदर्शन में दोनों थानों में सारी व्यवस्थाएं बेहतर की गईं. साथ ही, थानों में पुरानी गाड़ियों और रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने के नए तरीके से सुव्यवस्थित कर दिया गया है. इसके अलावा, थानों में ऊर्जा डेस्क, महिला डेस्क, शिकायत शाखा और बैठने की व्यवस्था भी बेहतर हुई है. मैं पुलिस अधीक्षक और दोनों थाना प्रभारियों को उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं

ISO अवार्ड कब प्राप्त होता है
अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन” यानी ISO अवार्ड उत्पाद और सेवाओं के उपयोग के लिए सुरक्षित और उनकी अच्छी गुणवत्ता के कारण स्वीकृत होता है. यह एक स्वतंत्र, गैर लाभकारी और गैर सरकारी संगठन होता है.

Tags: Madhya pradesh news, Satna news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें