होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP News: 2 वर्ष की अनाथ प्रियंका को मिला परिवार , कानूनी प्रक्रिया के बाद इटली के दंपति ने लिया गोद

MP News: 2 वर्ष की अनाथ प्रियंका को मिला परिवार , कानूनी प्रक्रिया के बाद इटली के दंपति ने लिया गोद

X
2

2 वर्ष की मासूम अनाथ प्रियंका को गोद लेते हुए इटली के दंपत्ति

शहर के उतैली स्थित मातृछाया में पल रही 2 साल की अनाथ मासूम प्रियंका को नवरात्रि के प्रथम दिन माता-पिता की छांव मिल गई . ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : प्रदीप कश्यप

सतना. शहर के उतैली स्थित मातृछाया में पल रही 2 साल की अनाथ मासूम प्रियंका को नवरात्रि के प्रथम दिन माता-पिता की छांव मिल गई .जी हां इस अबोध बच्ची को इटली के दंपति ने गोद ले लिया है. कभी जीवन और मौत के बीच झूलने वाली अनाथ बच्ची अब इटली के मिलान शहर में नया जीवन आरंभ करेगी .आपको बता दें कि यह बच्ची अक्टूबर 2020 में सीधी जिले के चुरहट में लावारिस पाई गई थी.जिसे पुलिस की मदद से देखरेख के लिए मातृछाया लाया गया था.

उस समय बच्ची की हालत बेहद नाजुक थी, उसका स्वास्थ्य बेहद खराब था और उसे सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से उपचार के लिए 3 दिन तक वेंटिलेटर पर भी रखा गया था, जब बच्ची कुछ ठीक हुई तो उसकी पूरी देखरेख मातृछाया में की जाने लगी.इस बच्ची को हिंदुस्तान के 25 दंपत्तियों ने अपनाने के लिए नियम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देखा था, लेकिन उन्हें यह बच्ची पसंद नहीं आई. फिर उसके बाद इस बच्ची को इंटरनेशनल लेवल पर दिखाया गया, इसके बाद इटली निवासी एंड्रिया ओरसिनी और उनकी पत्नी एलिसबेटा बॉन्डियोली ने बच्ची को देखा और उसे पहली नजर में ही पसंद कर लिया.

बच्ची को देख कर निहाल हुई एलिसबेटा बॉन्डियोली
शासन की गाइडलाइन के मुताबिक बच्ची को 1 वर्ष पहले इस इंटरनेशनल दंपत्ति ने सेलेक्ट कर लिया था और शासन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद इटली से यह दंपत्ति बुधवार को सतना आया और पूरी प्रक्रिया के बाद दंपत्ति ने बच्ची को गोद लिया. अब यह बच्ची इस दंपत्ति के पास रहेगी और समय-समय पर शासन की गाइडलाइन के मुताबिक बच्ची की जानकारी ली जाएगी.बच्ची को गोद लेने के बाद उसकी मां एलिसबेटा बॉन्डियोली बेहद खुश नजर आई और सभी को धन्यवाद भी दिया.वह बच्ची को पाकर बेहद खुश दिखी और खुशी-खुशी बच्ची को लेकर यहां से रवाना हो गईं.

पूरी प्रक्रिया का हुआ पालन
इस बारे में जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि हमारे लिए यह खुशी की बात है कि इटली के दंपत्ति ने मातृछाया की बच्ची को गोद लिया है और शासन की पूरी प्रक्रिया के बाद आज इटली निवासी दोनों यहां पर आए हैं और उन्हें यह बच्ची सौंपी दी गई है.

Tags: Madhya pradesh news, Satna news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें