चोरी और महिला से शर्मनाक हरकत करने वाला आरोपी ऋषिराज पटेल फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
सतना. सतना जिले के खैरा गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां चोरी की नीयत से एक घर में घुसे चोर को पति पत्नी ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जमानत पर छूटने के बाद आरोपी फिर लौटा और महिला के घर में घुसकर मारपीट की और फिर उसे अर्धनग्न करके पूरे गांव में घसीटा. आरोपी को फिर गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती है.
घटना 6 अक्टूबर को मैहर थाना इलाके के खैरा गांव की है. यहां रहने वाले काशीराम साहू के घर में चोरी की वारदात हुई. काशीराम साहू की पत्नी उर्मिला ने गांव के ही दबंग ऋषि राज पटेल पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को बुलाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बीते शुक्रवार को ऋषि जब जमानत पर रिहा हुआ तो उसने बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ काशीराम साहू के घर पर हमला बोल दिया. घर पर उर्मिला अकेली थी आरोपी ऋषि राज और उसके साथियों ने दरवाजा तोड़ा और घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद आरोपियों ने महिला को अर्धनग्न कर पूरे गांव में घसीटा.
पीड़ित महिला की हालत गंभीर
पीड़िता के साथ हुई इस घटना के दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने पुलिस से इसकी शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी और अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला सतना के अस्पताल रेफर कर दिया गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने ग्रामीणों के बयान लिए. ग्रामीणों ने महिला के साथ होने वाली अमानवीय व्यवहार की बात को स्वीकार किया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
वारदात के समय आरोपी की समाज के 50 लोग थे मौजूद
पूरे मामले की शुरुआती जांच में पुलिस के सामने आया कि वारदात में मुख्य आरोपी ऋषि पटेल का चाचा महेंद्र सिंह भी शामिल है. उसके घर से पीड़ित महिला की साड़ी बरामद की गई है. इसके साथ ही इस घटना के दौरान जब महिला को अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया गया था. तब वहां पर आरोपी के समाज के लगभग 50 लोग मौजूद थे जो महिला के पीछे-पीछे चल रहे थे. उन सब पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महेंद्र पटेल, अमृतलाल पटेल, सुलोचना पटेल समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brutal crime, Crime in MP, Latest News, Madhya pradesh news, Satna news
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी