होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /शर्मनाक : चोरी के आरोपी ने जेल से छूटकर फरियादी महिला को अर्धनग्न कर पूरे गांव में घसीटा, हालत गंभीर

शर्मनाक : चोरी के आरोपी ने जेल से छूटकर फरियादी महिला को अर्धनग्न कर पूरे गांव में घसीटा, हालत गंभीर

चोरी और महिला से शर्मनाक हरकत करने वाला आरोपी ऋषिराज पटेल फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

चोरी और महिला से शर्मनाक हरकत करने वाला आरोपी ऋषिराज पटेल फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

Brutal crime. महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में मध्यप्रदेश से सर्वाधिक मामले सामने आते रहे हैं. इसी तरह यहां के सतना ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

महिला के घर में चोरी करने घुसा था आरोपी, पति और महिला ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था.
दो दिन बाद जमानत पर रिहा होकर आया और बदला लिया.
साथियों के साथ महिला के घर में घुसकर मारपीट की और अर्धनग्न कर गांव भर में घसीटा.

सतना. सतना जिले के खैरा गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां चोरी की नीयत से एक घर में घुसे चोर को पति पत्नी ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जमानत पर छूटने के बाद आरोपी  फिर लौटा और महिला के घर में घुसकर मारपीट की और फिर उसे अर्धनग्न करके पूरे गांव में घसीटा. आरोपी को फिर गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती है.

घटना 6 अक्टूबर को मैहर थाना इलाके के खैरा गांव की है. यहां रहने वाले काशीराम साहू के घर में चोरी की वारदात हुई. काशीराम साहू की पत्नी उर्मिला ने गांव के ही दबंग ऋषि राज पटेल पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को बुलाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बीते शुक्रवार को ऋषि जब जमानत पर रिहा हुआ तो उसने बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ काशीराम साहू के घर पर हमला बोल दिया. घर पर उर्मिला अकेली थी आरोपी ऋषि राज और उसके साथियों ने दरवाजा तोड़ा और घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद आरोपियों ने महिला को अर्धनग्न कर पूरे गांव में घसीटा.

पीड़ित महिला की हालत गंभीर
पीड़िता के साथ हुई इस घटना के दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने पुलिस से इसकी शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी और अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला सतना के अस्पताल रेफर कर दिया गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने ग्रामीणों के बयान लिए. ग्रामीणों ने महिला के साथ होने वाली अमानवीय व्यवहार की बात को स्वीकार किया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वारदात के समय आरोपी की समाज के 50 लोग थे मौजूद
पूरे मामले की शुरुआती जांच में पुलिस के सामने आया कि वारदात में मुख्य आरोपी ऋषि पटेल का चाचा महेंद्र सिंह भी शामिल है. उसके घर से पीड़ित महिला की साड़ी बरामद की गई है. इसके साथ ही इस घटना के दौरान जब महिला को अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया गया था. तब वहां पर आरोपी के समाज के लगभग 50 लोग मौजूद थे जो महिला के पीछे-पीछे चल रहे थे. उन सब पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महेंद्र पटेल, अमृतलाल पटेल, सुलोचना पटेल समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है.

Tags: Brutal crime, Crime in MP, Latest News, Madhya pradesh news, Satna news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें