होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /उफ!! धान के बाद अब गेहूं : ऐसे चल रहा है मिलावट का खेल, सरेआम मिलायी जा रही है रेत और मिट्टी, वीडियो वायरल

उफ!! धान के बाद अब गेहूं : ऐसे चल रहा है मिलावट का खेल, सरेआम मिलायी जा रही है रेत और मिट्टी, वीडियो वायरल

सतना जिले के रामपुरबघेलान इलाके के बाधां गांव में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं में मिलावट करने का वीडियो सामने आया है.

सतना जिले के रामपुरबघेलान इलाके के बाधां गांव में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं में मिलावट करने का वीडियो सामने आया है.

Viral video news. मध्यप्रदेश के सतना जिले में पहले धान में मिलावट खोरी का मामला सामने आया था. अब गेहूं में रेत और धूल म ...अधिक पढ़ें

सतना. सतना जिले में गेहूं में मिलावट खोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साइलो में गेहूं का वजन बढ़ाने के लिए रेत और धूल मिलाई जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू की.

सतना जिले के रामपुरबाघेलान इलाके के बांधा गांव में समर्थन मूल्य पर गेहूं का भंडारण किया गया है. इस साइलो में बीते 2 साल से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का भंडारण है. यहां लगभग 7 लाख क्विंटल गेहूं रखा हुआ है.अब यह गेहूं जिले से बाहर भेजा जा रहा है. इसमें से अब तक तकरीबन 3 लाख क्विंटल गेहूं को भारतीय खाद्य निगम के जरिए अन्य जिलों में भेजा जा चुका है. गेहूं को लगातार दूसरे जिलों में भेजा जा रहा है.

गेहूं में धूल और रेत की मिलावट
बांधा गांव के साइलो से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गेहूं में धूल और रेत मिलाई जा रही है. इसके लिए मजदूर लगाए गए हैं जो अनाज में मिट्टी और रेत डाल रहे हैं. इस मिलावट खोरी के वीडियो की पड़ताल करने के लिए टीम बांधा के साइलो पहुंची. यहां के कैंपस में वीडियो में दिखाई देने वाला ट्रैक्टर मौजूद है. हालांकि इस मामले में साइलो के सहायक प्रबंधक शाजिस का कहना है यहां मिलावट नहीं हो सकती. किसी ने शरारत की होगी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि वो मान रहे हैं कि वीडियो उनके ही गोदाम का है." isDesktop="true" id="5307009" >

पहले धान में मिलावट
वीडियो के सामने आने के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई है. अब प्रशासन जांच कर रहा है.  हाल ही में सतना जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र में रेत और पत्थर की मिलावट पकड़ी गयी थी. प्रशासनिक जांच में मिलावट की बात सही साबित हुई थी. फिर महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष और खरीदी केंद्र प्रभारी पर एफ आई आर दर्ज हुई थी. अब गेहूं में मिलावट का ये नया मामला सामने आया है.

Tags: Latest viral video, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Mp viral video, Satna news, Viral video news, Viral Video on Social Media, Viral videos

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें